Sunday, 7 August 2016

"ढाई आखर प्रेम" : काव्य-संग्रह




ययाति मदन जी गाँधी ग्रुप ऑफ़ पब्लिकेशन्स
का दूसरा काव्य संग्रह जल्द ही प्रकाशित हो रहा है
ढाई आखर प्रेम : काव्य-संग्रह
मुख्य- संपादक : डॉ० सुषमा गॉधी देवयानी
संपादक : जय कृष्ण शुक्ल...
प्रकाशक : द पोयट्री सोशायटी ऑफ इण्डिया, गुड़गॉव (हरियाणा)

सम्मिलित कवि
अनुक्रमणिका
नीहारिका-1
..........................................................................................................
श्री मदन मोहन पाण्डेय, कुशीनगर (उ.प्र.)
1 मैं तुम्हारा नाम नहीं लेता 1
2 एक बार फिर 2
3 रीता मन 3
4 तुम्हारा आना 4
5 आओ चलें 5
श्रीमती मंजुला वर्मा ठाकुर, सोलन (हि0प्र0)
1 मैं किताब बन गई हूँ 6
2 मैं रेत तेरी 7
3 मेरी पूर्णता 8
4 प्रेम 9
5 दूर देश में 10
श्री रंजन मंगोत्रा, मोहाली (चण्डीगढ़)
1 नमी का अहसास 11
2 आह 12
3 कैसे भूल जाऊँ 13
4 मेरे जज्बात 14
5 रेत पर सपने 15
श्रीमती अमिता गुप्ता, मोहाली (चण्डीगढ़)
1 मेरी डोली 16
2 भीगी दास्ताँ 17
3 विश्वास 18
4 तुम्हारा प्यार 19
5 प्यार का रिश्ता 20
श्री मुकेश प्रसाद, सिलीगुड़ी (प0बं0)
1 आरजू 21
2 कुछ वक्त 22
3 अधूरा कारवाँ 23
4 वो नज़्म 24
5 तेरा चेहरे का टिप्पा 25
श्री नमन कुमार मिश्रा, लखनऊ (उ0प्र0)
1 तुम्हारे दिल में 26
2 तेरे छू जाने से 27
3 कहानी 28
4 वो बीते लम्बे 29
5 जब हम तुम्हारे साथ थे 30
श्री निखिल पाण्डेय ’नादा’ मुम्बई (महाराष्ट्र)
1 डायरी बोलती है 31
2 निवेदन 32
3 शरारत 33
4 बेचैनी का रंग 34
श्री वीरेन्द्र जैन, नागपुर (महाराष्ट्र)
1 तुम्हारी याद 35
2 दिल और घर 36
3 आसरा 37
4 पाजेब 38
5 काश 39
श्रीमती अंकिता शाही, मुजफ्फरपुर (बिहार)
1 कैलेण्डर की तारीख 40
2 तुम्हारा इन्तजार 41
3 छुपा प्रेम 42
4 सिर्फ तुम्हारे लिये 43
5 गीत 44
सुश्री ज्योति आर्या, नई दिल्ली (दिल्ली)
1 अच्छा लगता है 45
2 बीमारी 46
3 टोकरियाँ 47
4 मेरा आज 48
5 मुझे वक्त ही कितना लगेगा 49

गीतिका
..........................................................................................................
श्रीमती निशा राय, गोरखपुर (उ0प्र0)
1 प्रेम लिख जायें 53
2 मुझे कविता ही रहने दो 54
3 कुछ तुम करीब आओ कुछ हम करीब आयें 55
4 बिखरी हुई सी जिन्दगी इसको सँवार दो 56
5 आ जा मेरे पथिक बाहों में सुला लू मैं 57
श्री अभि शर्मा, विलासपुर (छततीसगढ़)
1 गजल: एक 58
2 गजल: दो 59
3 गजल: तीन 60
4 गजल: चार 61
5 गजल: पाँच 62
सुश्री सौम्या झा, जोधपुर (राजस्थान)
1 गजल: एक 63
2 गजल: दो 64
3 गजल: तीन 65
4 गजल: चार 66
5 गजल: पाँच 67
श्रीमती पूनम शर्मा अवस्थी, जयपुर (राजस्थान)
1 तुमको मेरी याद तो आती होगी 68
2 पावन बड़ी ये प्रीत है 69
3 कोई खजाना मिल गया 70
4 दिल हमें बच्चा नहीं लगता 71
5 डर अच्छा नहीं लगता 72
श्रीमती रूपिन्दर बरार, मोहाली (पंजाब)
1 आजमाइश 73
2 गीत: बात इतनी सी होती 75
3 मेरा अस्तित्व 76
डा. सोनिया गुप्ता, डेराबस्सी (पंजाब)
1 प्यार हमको भी जताना आ गया 77
2 दाने तुम्हारे नाम के बोई 78
3 देखो न भूल जाना 79
4 प्रियतम संग हमारा हो 80
5 एक अजनबी था 81
श्रीमती ओशो प्रिया, नई दिल्ली (दिल्ली)
1 मैं आज तुम्हारा प्यार बनीं 82
2 जब प्रेम तो कैसी जिज्ञासा 84
3 फिर आज मिले 85
4 इक प्रीतम के आ जाने से 86
5 प्रथम प्रेम की छुअन 87

श्री त्रिभुवन कौल, मुंबई (महाराष्ट्र)

1 आती है ललाई चेहरे पर 88
2 रात्रि के मध्य में 89
3 बैठे हैं दूर तुमसे 90
4 याद 91
5 चाँ सा मुखड़ा तुम्हारा 93


श्रीमती श्वेता प्रसाद सिन्हा, नई दिल्ली (दिल्ली)
1 प्रिय आओगे न, तुम्हें बुलाउँगी 94
2 जग में प्रिय, मेरे हो लेना 96
3 ना नयन जगे, ना नीर बहे 98
श्री अजय जैरथ, गुड़गाँव (हरियाणा)
1 चल जिन्दगी 99
2 खेजता है दिल सहारे 100
3 जब हवा का झोंका आये 101
राहुल रीत्विक, लखीसराय (बिहार)
1 मन कहता है 102
2 एक गुजारिश 103
3 तेरी बातें 104

नीहारिका-2
..........................................................................................................
श्री अनुराग खजूरिया, किंग्स्टन जमैका (वेस्टइंडीज)
1 तलाश 107
2 तेरा ख़त 109
3 बातों-बातों में 110
4 बांसुरी 111
5 इंतजार 113
श्रीमती अपर्णा झा, फरीदाबाद (हरियाणा)
1 दरवेश 114
2 कभी यूँ भी होता 115
3 एक सूरत 116
4 हिचकियाँ 117
5 सुपुर्द-ए-खाक 118
श्री राजेश्वर शर्मा, देहरादून (उत्तराखण्ड)
1 मुहब्बत 119
2 तुम्हारे दिन 120
3 तुम्हारी बेवफाई 121
4 मैं प्रेम हूँ 122
5 एक नदी हूँ मैं 123
श्री प्रकाश यादव ’निर्भीक, बड़ौदा (गुजरात)
1 प्रेम-शिखा 124
2 तुम्हारी बेरुखी 126
3 तुमसे दूर 127
4 गुमशुदा 128
5 गलतफहमी 130
श्री मनोज नेगी, देहरादून (उत्तराखण्ड)
1 खुशी और डर 132
2 वो आँखें तुम्हारी 133
3 तुम्हारी स्मृतियाँ 134
4 तुम्हारे आँसुओं में 135
5 अधूरी कविता 136
डा. चन्द्र प्रकाश शर्मा, पटियाला (पंजाब)
1 मैं इश्क हूँ 137
2 प्रेम में क्या है 139
3 प्यार कभी बूढ़ा नहीं होता 140
4 विचित्र प्रेम 141
5 प्रेम की महिमा 142
श्रीमती सतबीर चड्ढा, नई दिल्ली (दिल्ली)
1 प्रेम करना अगर आता 143
2 ये आँखें 145
3 मैं आगे जा रही हूँ - एक 146
4 दो 147
5 तीन 148
6 चार 149
श्री हरदीप सब्बसवाल, पटियाला (पंजाब)
1 छींक 150
2 स्मृतियां तुम्हारी 151
3 अभिलाषा 152
4 तुम और मैं 153
5 प्यार 154
श्री एम.ए. राठौर, हनुमानगंज (राजस्थान)
1 अदृश्य चिंता 155
2 तुम्हारा चिरन्तन अहसास 156
3 डरावने सपने 157
4 वियोग 158
5 बिछुरन 159

पं. नरेन्द्र शर्मा, अमृतसर (पंजाब)
1 हादसा 161
2 आओ घरोंदे बनाए 163
3 रास्ते 164
4 मृगतृष्णा 165
5 मानव-स्वभाव 167
प्रियांशु शेखर, नई दिल्ली (दिल्ली)
1 टूटे दरख्तों से पूछो 168
2 हाय तेरी आँखे 170
Pre order for books
--------------------------------------------------------------------
# Subscription Charge (Includes shipping charges)
--------------------------------------------------------------------
# One copy : Rs. 370.00
# 10 copies : Rs. 3000.00
# 20 copies : Rs. 5000.00
# 50 copies : Rs. 12500.00
-------------------------------------------------------------------
* Subscription in India
Name : The Poetry Society of India
Bank : ICICI Bank, Cyber City, Gurgaon
A/c No. : 061005500036
IFSC Code : ICIC 0000610
Mode of Payment : Cheque/NEFT
Cheque in favour of
The Poetry Society of India
H-23/16, DLF Phase-I,
Gurgaon-122 002
For further enquiry Contact :
email: thepoetrysoindia@gmail.com
or
Shashi Kant Sharma
090340-06808

========================================

No comments:

Post a Comment