Saturday 28 February 2015

On Budget 2015

On Budget 2015



आकाश की बुलंदियों को छूना है तो पंछी को पंख फैलाने होंगे


गुलाब के साथ कांटे न उगे, यह नामुमकिन सी बात लगती है



Aakaash kee bulendiyon ko choona hai to panchi ko pankh 

faillane honge


Gulaab ke saath kante na uge, yeh namumkin se baat lagti 


hai.

---------------------------------------------------------------------------------------------
All rights reserved/Tribhawan Kaul

Thursday 19 February 2015

Zindha hain jab tak ज़िंदा हैं जब तक

Zindha hain jab tak
Likhte hain tab tak
Koyi Kadr nahi karta ?
Marte hain jab
Kahten hai sab
Aisa ab koyi aur nahi likhta.
---------------------------------------
Sarvadhikar surakshit/ Tribhawan Kaul

ज़िंदा हैं जब तक
लिखते हैं तब तक
कोई कद्र नहीं करता ?

मरते हैं जब
कहते हैं सब
ऐसा अब कोई और नहीं लिखता.
----------------------------------
सर्वधिकार सुरक्षित/ त्रिभवन कौल

Saturday 14 February 2015

Nano Poetry-4

Nano Poetry-4
-----------------------
Beauty a trap 
Love a cage
Wonder ! gets entrapped
Even a sage.
-------------------------
Beauty is fire, 
Flame its youthfulness
Novice if you are, 
will burn your fingers.
-----------------------------------
St Valentine be kind to me
In the arms of my beloved, I want to be
For days, months, years.... till eternity
From the day of 14th February.
-----------------------------------------
All rights reserved/Tribhawan Kaul

Friday 13 February 2015

प्रेमिका

प्रेमिका
-----------------
मादक धरती मादक अम्बर 
मादकता से भरपूर चमन 
मादक कर्ण की लौ भी है 
मादक होंठों का प्यारा मिलन

मदमस्त फ़िज़ा मदमस्त पवन
मदमस्त हैं होंठ मदमस्त नयन
मदमस्त यह दिन मदमस्त बहार
मदमस्त जवानी की मस्त पुकार

पैरों में रची मदमस्त महावर
पायल की मदमस्त झंकार 
यौवन का आलम है यह 
मदमस्त करे वह बारम्बार

अम्बर भी मदमस्त हुआ
देख के धरती का जोबन
पुष्पों से सजी वन देवी का 
आतुर है लेने को  चुम्बन

कस्तूरी की सुगंद से महका
प्रेमिका का समस्त बदन
सींचा होंठों ने जब मन को
हुआ गुलाब का नव रोपण

दो पर्वत के मध्य-स्थली में
तब बर्फ पिगलने लगती है
सूरज भी मंद हो जाता है
धरा की प्यास जब बुझती है
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
सर्वाधिकार सुरक्षित/ मन की तरंग//त्रिभवन कौल


Friday 6 February 2015

FAME

FAME

A gorgeous but voluptuous lady
visiting in dreams
to seduce.

An illusion
run after it
pay with self destruction.

When achieved
becomes fragile
to be handled with care.

Gone to head
beginning of downslide
two minutes of fame haunts.
---------------x---------------------
Copyright/2013/Children of Lost Gods





गुज़ारिश

गुज़ारिश
-------------
रात का नशीलापन, सुबह की ताज़गी
मस्तियाँ दोपहर की, शाम की आवारगी.

गजरे की भीनी सुगंद, खनखनाती चूड़ियाँ
माथे का मांग-टीका, हुस्न की सादगी.

चार चाँद लगते हैं पहनो जब, चंद्रहार
चाल हिरनी जैसी या मोरनी सी बानगी.

सुर्ख होंठों सॆ तुम जो चार शब्द बोल दो
इश्क के पास जा, कर रहा कोई बंदगी.

क्षितिज की ललाई, चेहरे पर छा जाती है
दूर होती प्रियतम सॆबेवजह नाराज़गी.

झूठे अहं ने हमको कर दिया दरकिनार
त्रिभवन अब छोड़ दो, बेफजूल दम्भगी.
--------------------------------------------

सर्वाधिकार सुरक्षित/ त्रिभवन कौल
From anthology Kavyashalla, an anthology of hindi poems published by Aagman Prakashan/January 2015