Wednesday 30 September 2015

आते हैं वह आंधी की तरह





आते हैं वह आंधी की तरह
---------------------------
आते हैं वह आंधी की तरह
जाते हैं तूफ़ान की मानिंद
कुछ उनसे क्या कहे कोई
उझड़े तो हम ही जाते हैं.

रोने को पड़ी है सारी ज़िन्दगी
दो पल की हंसी गनीमत है
जो कहा कुछ पल हंस तो लो
नाराज़ हो कर चले जाते हैं.

सब कुछ दिया सिवा प्यार के
चर्चा भी करें तो आफ़त है
अश्को की भाषा समझते नहीं
आँखों की तारीफ किये जाते हैं.

सरे महफ़िल में हमको किया रुसवा
सिर्फ अपना ग़म गलत करने को
मेरे प्यार से तब भी न की तोबा
मेरा नाम हर साँस में लिए जाते हैं.

ओ उनके ईश्वर, ओ मेरे ख़ुदा
मोहोब्त में जीये हो जीने दिया है
मेरे प्यार को न दो बेरुखी का नाम
इसी के सहारे तो जीये जाते हैं.
-------------------------------------------
सर्वाधिकार सुरक्षित/ त्रिभवन कौल

Life is like that.

Life is like that.


Dirt cheap has becomes human life
Bump off anyone with bullet or knife
Walk free after some jailed years
And meager Rs.50K fine pay without fears.

Cruelty to animals may land you in trouble
Think before killing them lest you fumble
Languish in jail at least for 5 years
With fine of Rs. 1 crore for one, who dares.

Poor murdered souls wandering in cosmos
wondering the way of life and its paradox
seeking divine intervention to end this chaos
imploring GOD ALMIGHTY
reincarnate not,  in human forms.

 In the upper echelon
 wounded souls, raise a storm
 animals on earth
 have better chance to survive
 against human strife
why not be animals
 in their next life?

---------------------------------------
All rights reserved/Children of Lost Gods/Tribhawan Kaul

दुपदी -7 (couplet-7)

दुपदी -7 (couplet-7)
--------------------------

बेवकूफियां जो हुई उन्ही का गम खाए जा रहा है
तेरी बेवफाईयों से दिल भला क्या पायमाल होता?
bewkoofian jo hui unhi kaa gum khaaye jaa raha hai
teri bewaafyion se dil bhala kya paaymaal hota ?
-------------------------------------------------------
सर्वाधिकार सुरक्षित/त्रिभवन कौल

चतुष्पदी (Quatrain)-12


चतुष्पदी (Quatrain)-12
------------------------------
मुंडेर पर कागा, है थाली में अर्पण
खात रहिन कागा सफल होय तर्पण
पितृ ऋण उतरे साल हर साल
परंपरा,संस्कृति का श्राद एक दर्पण
munder pr kaaha, hai thali mein arpan
khaat rahin kaaga safal hoy tarpan
pitr rin utre saal har saal
parampara, sanskriti kaa shraad, ek darpan

-----------------------------------------

सर्वाधिकार सुरक्षित/त्रिभवन कौल

Monday 28 September 2015

First Look

Dear Friends, first Look of my fifth creation. REFRESHING WRITES, a combination of totally Indianised poems and short-stories. Coming soon from the publishing house of Authorspress India


Sunday 27 September 2015

उत्कृष्ट व्यक्तित्व नरेंद्र मोदी :- मेरी नज़र से

उत्कृष्ट व्यक्तित्व नरेंद्र मोदी :- मेरी नज़र से
-------------------------------------------------

स्प्ज द्वारा रचित 'उत्कृष्ट व्यक्तित्व नरेंद्र मोदी ' पुस्तक २५ सितम्बर २०१५ के दिन हुई  युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच की मासिक बैठक में सप्रेम भेंटः सवरूप जब स्प्ज जी से प्राप्त हुई  तो पुस्तक के आवरण ने ही मन मोह लिया. मोदी जी जैसे महान व्यक्तित्व के जीवन के कुछ अछूते पहलुओं को इस पुस्तक में उजागर किया है. किसी भी व्यक्ति का जीवन वृतांत लिखना सहज नहीं होता. यह कार्य और भी दुष्कर हो जाता है जब जीवनी एक राजनायक/राजनेता से सम्बंधित हो क्यूंकि ऐसी स्थिति में लेखक को उस व्यक्तित्व का पूर्ण अध्यन और सूक्ष्म शोध करना पड़ता है. पुस्तक में समाचार पत्रों से, पत्र-पत्रिकाओं से मोदी जी के जीवन के उन क्षणों को/ घटनाओं को क्रमबद्र् कर लिपिबद किया है जिनकी छाप भारत के जन मानस पर अमित छाप छोड़ चुकी हैं है. यह स्प्ज जी की लेखनी का ही कमाल है की एक बार पाठक पुस्तक को हाथ में लेले तो नाव में सवार नाविक की तरह मोदी जी की जीवन शैली और शानदार व्यक्तित्व नामक सरिता के प्रवाह में बहता जाता है. भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के बाल्यकाल के जीवन से लेकर उनके प्रधान मंत्री बननेतक का सफर स्प्ज जी ने जिस प्रकार से अपनी सशक्त लेखनी द्वारा उकेरा है वह पढ़ते ही बनता है. छोटे छोटे अध्यायों में मोदी जी का व्यक्तित्व, उनकी ऊर्जा स्तोत्र, उनके कर्मठ जीवन से जुड़े संस्मरण एवं प्रकरण जिस प्रकार से प्रस्तुत किया है वह एक कालपुरुष के जीवन के समुचित शोध का ही परिणाम हो सकता है जो लेखक के अपने विषय वस्तु के प्रति पूरी निष्ठां और आसक्ति दिखलाता है और जिसका निर्वाह स्प्ज जी ने बहुत ही ईमानदारी से किया है. मोदी जी के जीवन से सम्बंधित बहुत पुस्तकें बाज़ार में है पर ' 'उत्कृष्ट व्यक्तित्व नरेंद्र मोदी ' इस क्षेत्र में एक अलग पुस्तक है जो मोदी जी के जीवन के उन घटनाओं को प्रकाश में लाती हैं जो मोदी जी से जीवन ऊर्जा से, उनकी भावुकता से, उनकी सकारात्मक सोच से, उनके मात प्रेम से, उनकी देशभक्ति से पाठक को सहज और सरल रूप से रूबरू कराती है.
मैं स्प्ज जी को हृदयतल से बधाई देता हूँ और विश्वस्त हूँ कि 'उत्कृष्ट व्यक्तित्व नरेंद्र मोदी ' प्रकाशन क्षेत्र मैं सफलता के नए आयाम प्राप्त करेगी.
त्रिभवन कौल
स्वतंत्र लेखक-कवि

27-09-2015

“The Gust of Wits” Another anthology in hand

“The Gust of Wits” by the poets of Muses Bower.
Another anthology in hand. It is a great pleasure to find yourself amongst some of the finest poets of the the world. Poems likeThe Outsider by Dr.Koshy AV, Somewhere in the Shadows by Hearther Wilkins/Burns, Roaming at Night by Mohammad Muzzammil Shah, Collbrative Poetry by D.Russel Minchhimer & Nalini Priyadarshni, Goal by Diwarkar Pokhriyal, Song of the Soul by Narinder Rai, Rollar Coaster by Shalini Samual, Volcano by Bilal Majid, Buddha by Rajender K Padi, Abena and Apparition by Charles Darnell are but a few exemples which take you along marvelling at the poet’s ingenuity and craftmanship. Poems are, soulful, catching, eloquent, heartwarming, objective and entertaining. I will be doing injustice to the book itself if I don’t mention the excellent prose works serving as dessert after sumptuous meal.
Of course I have to mention that my five poems and a short-story ‘The Saviour’ are also part of this anthology.
Thank you dear Muzzammil Shah.


Tuesday 22 September 2015

चतुष्पदी (Quatrain)-11

चतुष्पदी (Quatrain)-11
----------------------------

विकलांग होता जा रहा है भावनात्मक रूप से मानव

हो रहा है हावी नयी पीढ़ी पर आकांक्षाओं का दानव

कुटुंब, वंश, कभी थे सुरक्षा, समुचित विकास आधार

छोड़, जी रहा है अब पूर्ण तनाव में आज का मानव.

viklaang hota jaa raha hai bhavnatmak roop se maanav

ho raha hai haavi nayi peedi pr aakankshaon kaa daanav

kutumb, vansh, kabhi the suraksha samuchit vikaas aadhaar 

chod, jee raha hai ab poorn tanaav mein aaj kaa maanav

-------------------------------------------------------------
सर्वाधिकार सुरक्षित/त्रिभवन कौल


Monday 21 September 2015

अभिलाषा (श्रृंगार रस )

श्रृंगार रस की एक कविता प्रेषित है

अभिलाषा (श्रृंगार रस
--------------------------
कंधों पर लटकी गुते तेरी
ऊरोजों को छूती ऐसे
सावन का बादल, पर्वत की
चोटी को छूता हो जैसे.

चंचल से नयन तीखी चितवन
अधरों पर प्यासी मुस्कान लिए
तस्वीर तेरी बनती है ऐसे
प्रेम की देवी पास मेरे.

नाभी क्या, फूल कमल सा
सोंदर्य बढ़ता कर्णफूल भी
कामदेव की रति, कहूँ तुम्हे
या कहूँ तुम्हें मंदाकनी

पग में पायल झंकार सहित
चल श्रृंगार बढ़ाता है
बदन लचीला कोमल सा
पवन संग उड़ता जाता है.

प्यार सही, नहीं वासना
तृष्णा का बोध मुझे
सदा रहो सपनो में मेरे
इतना है अनुरोध तुझे
----------------------------------
सर्वाधिकार सुरक्षित/ सबरंग/त्रिभवन कौल



Saturday 19 September 2015

REMEMBRANCE

Remembrance
---------------------

Sitting on a beach
waves struggling to reach
rough golden sand in hand
slipping through gaping hole
counting.

Staring at stars
that ONE
bright, little, shiny and twinkling
responding
I smile.

Suddenly  waves surge
pondering over the futility of competition
all but one, return to merge
lunging forward,
that lone wave kisses my feet
I feel HIS presence.

Remembrance.............
Only remembrance.

------------------------------
All rights reserved/Children of Lost Gods/Tribhawan Kaul

Friday 18 September 2015

वर्ण पिरामिड-11-12

वर्ण पिरामिड/11-12
---------------------------

थी

हिंदी

देश में

उपेक्षित

असंरक्षित

अब नहीं यह

अंतरावलंबित
---------------------------

है

हिंदी

प्रतीक

छायावाद

प्रगतिवाद

यथार्थ चेतना

सूक्ष्म वाद-विवाद
---------------------------

सर्वाधिकार सुरक्षित/ त्रिभवन कौल/18-09-2015
---------------------------------------------------------------------------------

Tuesday 15 September 2015

चतुष्पदी (Quatrain)-10 on hindi pakhwada/diwas




चतुष्पदी (Quatrain)-10
----------------------------

अखिल भारतीय भाषा हो हिंदीहो इसका ऐसा स्वरूप
जनमानस के मन मन बसे, हर भाषा के संग  अनुरूप
सहज सरल समुधुर भाषा यह, हिन्द की सिरमौर बने
स्वीकार्य हो सकल जगत में, राष्ट्र भाषा का हो ऐसा रूप

Akhil bhartiye bhasha ho hindi, ho iska aisa swroop

Janmanas ke man man base, har bhasha ke sang anuroop

Sahaj saral samudur bhasha yah, hind kee sirmour bane

Swekary ho sakal jagat mein, rashtrbhasha ka ho aisa roop
----------------------------------------------------------- ------------------------------------

सर्वाधिकार सुरक्षित /त्रिभवन कौल

Saturday 12 September 2015

Empowerment (Flash Fiction)

Empowerment (Flash Fiction)
---------------------- 
Opening the bag he saw her face in the morning mist. She was an innocent sleeping new born.
"How can a mother be so cruel?  Such mothers should be banished from the society. They have so many options to avoid pregnancy now. He muttered but brought the baby indoors.

After sometime there was a creaking sound at the door. He saw his daughter Raajee standing there. He was surprised to find her at the door at an odd hour. He had come to know that she was in live-in-relationship in the city but never expected her without information. Looking towards the new born in the bag and then at his daughter, there was nothing left to understand much.

Twenty years ago, Raaaji was also abandoned by unknown unwed mother at his door. Some days later he had heard that one girl from nearby village had committed suicide.

The times have changed drastically since then. Women empowerment has made women strong, assertive and a fighter. They are no more timid, docile and submissive now. They are fighting for their rights to live with dignity and respect on their own terms.
He took out the new born from the bag only to put it in the lap of Raajee. The mist had cleared both from inside and outside.
---------------------------------------x-------------------------------------

All rights reserved/Tribhawan Kaul /190 words

चतुष्पदी (Quatrain)-9


चतुष्पदी (Quatrain)-9
------------------------------

यह तन्हाई ,अकेलापन, जाने क्यूँ अच्छा लगता है

प्रेम का कोई बीज उगा या जोग का रोग लगता है

रंग में किसीके रंगना है तो प्यार का रंग बुरा नहीं

बुरा तो है बदरंग होना ,प्यार फिर सौदा लगता है .

yah tanhai, akelapan jaane kyun achcha lagta hai

prem kaa koyi beej uga yaa jog kaa rog lagta hai 

rang mein kisike rangna hai to pyar ka rang bura nahi

bura to hai badrang hona, pyar phir sauda lagta hai.
-----------------------------------------------------

सर्वाधिकार सुरक्षित/त्रिभवन कौल