Monday, 21 September 2015

अभिलाषा (श्रृंगार रस )

श्रृंगार रस की एक कविता प्रेषित है

अभिलाषा (श्रृंगार रस
--------------------------
कंधों पर लटकी गुते तेरी
ऊरोजों को छूती ऐसे
सावन का बादल, पर्वत की
चोटी को छूता हो जैसे.

चंचल से नयन तीखी चितवन
अधरों पर प्यासी मुस्कान लिए
तस्वीर तेरी बनती है ऐसे
प्रेम की देवी पास मेरे.

नाभी क्या, फूल कमल सा
सोंदर्य बढ़ता कर्णफूल भी
कामदेव की रति, कहूँ तुम्हे
या कहूँ तुम्हें मंदाकनी

पग में पायल झंकार सहित
चल श्रृंगार बढ़ाता है
बदन लचीला कोमल सा
पवन संग उड़ता जाता है.

प्यार सही, नहीं वासना
तृष्णा का बोध मुझे
सदा रहो सपनो में मेरे
इतना है अनुरोध तुझे
----------------------------------
सर्वाधिकार सुरक्षित/ सबरंग/त्रिभवन कौल



6 comments:

  1. अरुण शर्मा 4:41pm Sep 21
    वाह्ह्ह्ह्ह् बेहतरीन श्रृंगारिक रचना आदरणीय ।
    -------------------------------------------------------
    DrArchana Gupta 4:33pm Sep 21
    वाह्ह्ह्ह् बहुत सुन्दर रचना आदरणीय
    --------------------------------------------------------
    Pradeep Sharma 4:09pm Sep 21
    लाजवाब ,सुंदर

    via fb/YUSM

    ReplyDelete
  2. Ramkishore Upadhyay 5:18pm Sep 21
    प्यार सही, नहीं वासना
    न तृष्णा का बोध मुझे
    सदा रहो सपनो में मेरे
    इतना है अनुरोध तुझे== श्रंगार ..सौदर्य से सजी ,,,,,,,,,,,,अति सुन्दर
    -------------------------------------------------------------------------------
    Om Prakash Shukla 5:08pm Sep 21
    सुन्दरतम् सृजन आदरणीय
    सादर अभिनन्दन है
    ---------------------------------------------------
    Pandey Kc 5:06pm Sep 21
    सुदर रचना।

    via fb/YUSM

    ReplyDelete
  3. Rajmishra Mishra Raj Pbh 5:59pm Sep 21
    वाह अनुपम सृजन आदरणीय जय माँ शारदे--------
    ------------------------------------------------------------------
    Kailash Nath Shrivastava 5:47pm Sep 21
    सुनदर मधुर भाव की रचना
    --------------------------------------------------------------------
    Dogendra Singh Thakur 5:23pm Sep 21
    अति सुन्दरतम सृजन सर

    via fb/YUSM

    ReplyDelete
  4. Surendra Shrivastava 6:47pm Sep 21
    waah
    ---------------------------------------------------
    Chanchlesh Shakya 6:37pm Sep 21
    सुन्दरतम्… सृजन
    सादर नमन…
    --------------------------------------------------
    Pramila Pandey 6:15pm Sep 21
    अति सुनदर

    via fb/YUSM

    ReplyDelete
  5. गुप्ता कुमार सुशील 8:22pm Sep 21
    वाह्ह क्या बात है आदरणीय .........बेहतरीन , वाकई उम्दा पेशकश , सादर नमन |

    via fb/YUSM

    ReplyDelete
  6. Comment on fb/PSOI on 14 February,2018
    -------------------------------------
    Bahot hi sunder...!
    H V D.
    ---

    Rajeshwer Sharma 10:51pm Feb 14
    मौसम प्यार का है
    प्यार का इज़हार हो जाये।
    सावन तो है दूर
    प्यार की बरसात हो जाये।

    ReplyDelete