नई दिल्ली| ट्रू मीडिया ग्रुप ने 12 नवंबर 2017 को
श्री गोवर्धन विद्या निकेतन, दिल्ली में अपना
सातवाँ स्थापना दिवस मनाया। इस भव्य उत्सव
में मेरे व्यक्तित्व-कृतित्व पर केन्द्रित विशेषांक का विमोचन/ लोकार्पण भी किया गया | इस लोकार्पण में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के बड़े भाई श्री नरेंद्र
कुमार सिसोदिया( विशिष्ठ अतिथि ),उस्ताद शायर राजेंद्र नाथ रहबर ( मुख्य अतिथि) श्री
रामकिशोर उपाध्याय ( विशिष्ठ अतिथि ),श्री त्रिभवन कौल( विशिष्ठ अतिथि ),स्थानीय निगम
पर्षादा कुसुम तोमर, ए.जी.एस. ग्रुप के चेयरमैन अमित गर्ग (विशिष्ठ अतिथि), सुश्री
साक्षी, अशोक कश्यप (विशिष्ठ अतिथि),अतुल गोयल (विशिष्ठ अतिथि),डॉक्टर वीणा मित्तल
(विशिष्ठ अतिथि),वसुधा कनुप्रिया (विशिष्ठ अतिथि),फिज़ाकत अली ( युरोफोब), सुरेश पाल वर्मा 'जसाला' तथा डॉ.पूनम माटिया,डॉ.पुष्पा जोशी, संगीता शर्मा, विष्णु
दत्त शर्मा, , राजेश वर्मा,वीरेन्द्र सिंह, प्रवीण कौशिक, वीरेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश
शुक्ल,श्वेताभ पाठक, संजय गिरी,ए. एस. खान, मनोज कामदेव, डॉ.पवन,अभिषेक अम्बर,सौरभ
प्रजापति आदि अन्य आमंत्रित सम्मानीय सुधिजनो
ने अपनी गरिमायी उपस्तिथि से समारोह को एक सफल और शानदार बना दिया। मैं ट्रू
मीडिया की समस्त कार्यकारणी का विशेषकर इसके संस्थापक -संपादक श्री ओमप्रकाश प्रजापति
जी का हार्दिक आभारी हूँ और ट्रू मीडिया के चहुंमुखी विशाल विस्तार की कामना करता हूँ। प्रेषित हैं इस समारोह के छाया चित्र। मेरे लिए
एक अविस्मरणीय दिन रहा। (सौंजन्य : ट्रू मीडिया
)/
==================================================
==================================================
No comments:
Post a Comment