मित्रों। नमस्कार।
दिनांक 19 नवंबर 2017 को युवा उत्कर्ष साहित्यक मंच के तत्वाधान में
हुए चतुर्थ अखिल भारतीय साहित्य महोत्सव -2017
का एक सफलतम आयोजन दिल्ली में रेलवे क्लब में हुआ। के सफल आयोजन
ने यह सिद्ध कर दिया कि दृढ संक्लप, निष्ठा एवं अथक कोशिश आपके उद्देश्यपूर्ती में
कितनी सहायक हो सकती है.
इस
भव्य आयोजन में मुझको ट्रू मीडिया द्वारा ' साहित्य गौरव सम्मान -2017 प्रधान किया गया।
ट्रू मीडिया नवम्बर- 2017 अंक
जो मेरे व्यक्तित्व-कृतित्व पर केन्द्रित विशेषांक है उसका लोकार्पण डॉक्टर इंदु,शेखर
'तत्पुरुष'( अध्यक्ष-राजस्थानी साहित्य अकादमी), जितेंद्र निर्मोही (राजस्थान कोटा),
युवा उत्कर्ष मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम किशोर उपाध्याय जी, मशहूर शायर श्री मंगल नसीम जी , सुप्रभात सुप्रभात मंच
के अध्यक्ष सुरेश पाल जसाला जी, डॉ अशोक मैत्रेय जी,वरिष्ठ साहित्यकार डॉ रमा द्विवेदी जी , वरिष्ठ साहित्यकार डी.पी.चतुर्वेदी जी, डॉ.
रामकुमार चुतर्वेदी जी, डॉक्टर हरिसुमन बिष्ट
जी, डॉ.देवनारायण शर्मा जी, डॉ. पुष्पा जोशी ट्रू मीडिया ग्रुप चेयरमैन ओमप्रकाश प्रजापति
जी के द्वारा और सभागार में निमंत्रित सम्मानीय अथितिगणो की उपस्थिति में हुआ।
कौण्डिल्य
साहित्यिक संस्था सुल्तान पुर, उत्तर प्रदेश द्वारा भी मुझे हिंदी सेवा हेतु सम्मानित
किया गया। मैं हृदयतल से ट्रू मीडिया के संस्थापक -संपादक आदरणीय
ओमप्रकाश प्रजापति जी का और कौण्डिल्य साहित्यिक संस्था सुल्तान पुर, उत्तर प्रदेश
का हार्दिक आभारी हूँ।
इस अवसर पर युवा उत्कर्ष साहित्यक मंच के महासचिव अनुज ओमप्रकश शुक्ल जी के प्रथम काव्यसंग्रह ' गाँधी और उनके बाद ' और 'उत्कर्ष स्मारिका ' का भी विमोचन किया गया।
इस
महाकुम्भ के सफल आयोजन के लिए इस मंच से जुड़े सभी पदाधिकारिओं को, सम्मिलित हुए अथितियों
का और सभी साहित्यक मनीषियों का, दूर दराज़ से आये कविजनो का ह्रदयतल से धन्यवाद और आभार।
मित्रों
साहित्यक क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों में हमेशा मुझको आपके स्नेह और समर्थन ने सम्बल प्रधान किया है। इसके
लिए मैं आपका आभारी हूँ और रहूँगा। सप्रेम।
त्रिभवन कौल
प्रस्तुत
हैं इस समारोह से जुड़े कुछ छाया चित्र।
======================================
No comments:
Post a Comment