दिनांक २९ नवम्बर २०१५ को दिल्ली में युवा उत्कर्ष
साहित्यक मंच की और से आयोजित एक भव्य सम्मान एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में मुझको 'साहित्य भूषण' का सम्मान प्रधान किया गया. इसके अतिरिक्त विश्व हिंदी संस्थान ,कनाडा की और से भी इस संस्थान के संस्थापक प्रो. सरन घई के द्वारा हिंदी प्रचार -प्रसार सम्बन्धी विश्व्यापी गतिविधियों के समर्थन में रचनात्मक सहयोग के लिए एक 'सम्मान -पत्र ' से सम्मानित किया गया.
सर्व श्री रामकिशोर उपपाध्याय जी की अध्यक्षता और अगुवाई में, ओम प्रकाश शुक्ल जी के अनवरत प्रयास, सुरेश पाल वर्मा जसाला जी की निष्काम सेवा एवं अनुजों श्वेताभ पाठक जी , प्रदीप शर्मा जी व् सुश्री पुष्पलता जी का अतुल्य योगदान इस समारोह की एक उपलब्धि
रही है. मंच के प्रमुख संरक्षक के रूप में प्रोफ. विशम्बर शुक्ल जी का समय समय पर मार्गदर्शन भी इस भव्य समारोह की सफलता का प्रत्यक्षदर्शी बना.
उन्ही अविस्मरणीय पलों कुछ छाया चित्र प्रस्तुत हैं. सादर.
On 29th November,2015 I was
awarded ‘Sahity Bhushan’ in by Yuva Utkarsh Manch, Delhi at its grand function
of award ceremony & akhil bhartiye kavi-sammelen. I was also presented with
a ‘Smman-ptr’ (citation) by Vishw Hindi Santhan, Canada through its founder
Prof. Saran Ghayi. Hindi Akademy member Shri Sudhakar Pathak and National Book Trust Managing Editor Shri Lalit Lality and Pandit Devi Sahai Pandey 'Deep' graced the occasion. Some unforgettable moments captured are appended below.
Thanks.
बहुत बहुत बधाई एवं अनंत शुभ कामनाएं आदरणीय !!!
ReplyDelete