Monday 10 September 2018

"आगमन" के षष्ठम स्थापना दिवस समारोह


दिनांक ०८ सितम्बर २०१८  को श्री पवन जैन जी द्वारा स्थापित सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था "आगमन" के षष्ठम स्थापना दिवस समारोह में काव्य संकलन 'भाव कलश ' के लोकार्पण पर जाने का अवसर मिला। दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी के ऑडिटोरियम  में लोकार्पण गणमान्य और काव्य संसार में प्रसिद्द साहित्यकार अतिथियों सर्वश्री  कुवंर बैचैन जी , लक्ष्मी शंकर बाजपेयी जी ,मंगल नसीम जी , ओमप्रकाश प्रजापति जी  और  'भाव कलश ' में प्रकाशित काव्य रचनाओं के रचनाकारों द्वारा किया गया। पद्मभूषण  महागीतकार स्वर्गीय गोपालदास नीरज के कृतित्व और व्यक्तित्व पर ट्रू मीडिया द्वारा प्रकाशित विशेषांक का भी विमोचन इस अवसर पर किया गया।मशहूर कवियित्री कीर्ति काले जी एवं विशिष्ठ अतिथियों द्वारा किये गए काव्यपाठ ने और सुश्री शिप्रा खरे जी द्वारा गायी गयी संगीतमय ग़ज़ल ने एक समां बाँध दिया।   डॉ. रजनी अग्रवाल  जी  ने हाल में ही प्रकाशित अपना हाइकू काव्यसंग्रह ' पिगलता आसमान ' , डॉ. वीना गर्ग जी ने अपने २०१८ में प्रकाशित दो काव्य संग्रह ' चुनू मुनू -रिंकी पिंकी ' और 'फूलों के झरते पराग ' और सुश्री भूपेंदर कौर जी ने 'भाव कलश भाग -३' जिसमे उनकी काव्य रचना सम्मिलित हैं मुझे भेंट की।  हार्दिक धन्यवाद आपका। इस अवसर पर सर्वश्री पवन अरोरा जी , ए एस अली खान जी, श्री मनोज कामदेव जी ( ‘आगमन भूषण सम्मान -2018’से पुरुस्कृत ), श्री विनोद जी से भी भेंट करने का अवसर प्राप्त हुआ।   श्री पवन जी के निर्देशन में  सुश्री स्वीट एंजिल जी और श्री नरेंद्र श्रीवास्तव अटल जी  की का संचालन बहुत ही उम्दा रहा। आगमन परिवार को हार्दिक बधाई और अशेष शुभकामनायें।
===============================================







No comments:

Post a Comment