दिनांक 02/09/2018 को कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व की पूर्व
संध्या को युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच के तत्वावधान में, ऑफिसर्स रेलवे क्लब, राजीव चौक,
नई दिल्ली में एक शानदार
अविस्मरणीय काव्यमय प्रस्तुति 'मेरे तो गिरधर गोपाल' का आयोजन किया गया जिसमे भक्ति काव्य की रसधारा हर विधा में
बह निकली। इसके साथ साथ जाने माने प्रसिद्ध वरिष्ठ साहित्यकार श्री लक्ष्मी शंकर
बाजपेयी जी का साक्षात्कार मंच के अध्यक्ष श्री रामकिशोर उपाध्याय द्वारा भी
लिया गया जिसे ट्रू मीडिया द्वारा शीघ्र
ही उनके चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। आयोजन
की संयोजक थी सुश्री मंजु राज वशिष्ठ और
संचालक थे श्री श्वेताब पाठक जी जिन्होंने 'पद काव्य रचना' की शैली पर प्रकाश डाला
और श्रोताओं को मध्यकाल में भक्ति भावना में इस शैली के प्रयोग से अवगत कराया। मंच
के महासचिव श्री ओमप्रकाश शुक्ल जी ने हमेशा की तरह इस आयोजन को सफल बनाने की अपनी
भूमिका को सार्थक किया।
आयोजन की अध्यक्षता
वरिष्ठ कवि डा.ब्रजपाल सिंह संत जी ने की और मुख्य
अतिथि के रूप में श्री डी पी मिश्र जी (
उपनिदेशक राजभाषा , रसायन और उर्वरक मंत्रालय
) ने मंच को सुशोभित किया।
इस मनमोहक भक्तिमय
आयोजन में हर एक कवि /कवियत्री की
प्रस्तुति एक से बढ़ कर एक रही। इस अवसर पर सर्व श्री रामकिशोर उपाध्याय , त्रिभवन कौल , सुरेश पाल जसाला, ए.एस.अली खान ,विजय प्रशांत , ब्रह्म दत्त शर्मा ,कृष्णा नंद तिवारी ,रविन्द्र जुगरान, ओम प्रकाश शुक्ल , श्वेताभ पाठक ,लोकेन्द्र मुदगल ,विवेक आस्तिक, नरूला जी ,
श्याम जी सुश्री लता यादव , डॉ. दमयंती शर्मा ,रजनी रामदेव,
सूक्ष्म लता महाजन ,मंजु राज वशिष्ठ , डॉ मिलन सिंह , शारदा मदरा ,वंदना गोयल पुष्पलता शर्मा , मनीषा भारद्वाज, अर्चना तोमर सहित लगभग ३०
कवियों ने काव्य पाठ कर भक्ति और प्रेम की संध्या को अविस्मरणीय बना दिया l इस आयोजन की संयोजक सुश्री
मंजू राज की छोटी सी बिटिया ने भी एक भक्ति गीत गा कर सभी का दिल जीत लिया।
ट्रू मीडिया के सर्वश्री ओमप्रकाश प्रजापति और अशोक कुमार, श्री गोयल जी की उपस्थिति उत्साहवर्धक
रही।
इस आयोजन के कुछ छाया
चित्र आपके सामने प्रस्तुत हैं।
आपके विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न इस कार्यक्रम से हम सभी बहुत लाभान्वित हुए । हृदय धन्यवाद आदरणीय । आपने भी बहुत सुंदर काव्यपाठ किया ।
ReplyDeleteआपके इस स्नेह का हृदयतल से आभार। सप्रेम।
DeleteAll comments via fb/TL
ReplyDelete------------------------
Suresh Pal Verma Jasala
September 4 at 11:58 AM
सुन्दर आनंदमय कार्यक्रम,, हार्दिक बधाई
----------------------------------
Shwetabh Pathak
September 4 at 12:00 PM
बहुत सुंदर कार्यक्रम । सभी लोगों को विशेष बधाई ।
--------------------------------------
ओम प्रकाश शुक्ल
September 4 at 12:03 PM
जय जय हो गोपालम गोविन्दम
-------------------------------
Sharda Madra
September 4 at 12:03 PM
कार्यक्रम बहुत आनन्दमयी और ज्ञानवर्धक रहा।सभी की बधाई।
-------------------------------------------------
Milan Singh
September 4 at 12:10 PM
कार्यक्रम आनंद से परिपूर्ण था
------------------------------
Brahma Dev Sharma
September 4 at 12:39 PM
आदरणीय Tribhawan Kaul जी फोटो शेयर करने के लिये बहुत बहुत धन्यवाद ।
-------------------------------------------
Vishwambhar Shukla
September 4 at 12:43 PM
हार्दिक बधाई
-----------------------------
Lokendra Mudgal
September 4 at 12:43 PM
बहुत ही सुन्दर कार्यक्रम रहा। हार्दिक बधाई 💐 💐 💐
---------------------------------------------
Ravinder Jugran
September 4 at 2:05 PM
भक्तिमय काव्य सन्धया की शुभकामनाएँ
----------------------------------
मंजु वशिष्ठ राज
September 4 at 2:40 PM
हार्दिक बधाई सभी को
---------------------------------
उमेश श्रीवास्तव 'राही'
September 4 at 2:41 PM
हार्दिक बधाई
निर्झरणी भावनाओं की's link.
ReplyDelete-------------------------
अकेला इलाहाबादी
September 4 at 12:00 PM
अतीव सुन्दर आदरणीय। सादर प्रणाम।