Thursday, 29 June 2017

काव्य गोष्ठी २९ जून २०१७


नमस्कार मित्रों !! आज दिनांक २९ जून २०१७ को "जोशे जज़्बा" ,ठाणे  (महाराष्ट्र ) की मासिक काव्य गोष्ठी में भाग लेने का अवसर मिला। गोष्ठी आदरणीय मृदुल मोदी जी और श्रीमती (डॉ.) भारती मृदुल मोदी जी  के निवास स्थान पर आयोजित की गयी। दिल्ली से पधारी सुश्री हेमा पांडे विशेष अतिथि रही।  सभी प्रस्तुत १३  कवियों ने अपनी अपनी रचनाओं के काव्य पाठ से एक समां बाँध दिया।  श्री अनिल अगवेकर ने अपने ही  अंदाज में संचालन कर कार्यक्रम को सफल बनाया।  गोष्ठी की कुछ तस्वीरें आप मित्रों के अवलोकन के लिए प्रेषित कर रहा हूँ। सप्रेम।
=======================================














No comments:

Post a Comment