प्रिय मित्रों :-
कल दिनाँक (२३-०६-२०१७ ) दिन शुक्रवार
को एक अल्प अवधि सूचना के तहत ठाणे में डॉ.किरण मिश्रा जी के आगमन के स्वागत में एक काव्य गोष्ठी मेरे निवास स्थान हीरानंदानी मीडोज
में आयोजित की गई, जिसमे ठाणे पच्छिम के कवियों/कवित्रियों ने भी भाग लिया। इस काव्य गोष्ठी में सर्व श्री
/सुश्री डॉ. हेमा पांडे जी (डॉ. किरण मिश्रा
जी की बड़ी बहन ), जयेश रामिया जी , कल्पना रामया जी , कामेश्वरी कुलकर्णी ,(पोएट्री
ट्यूसडे से ) मंजू गुलराजनी , अनिल वेगकार , प्रीतम गुलराजनी (जोश ए जज़्बा से ) और
त्रिभवन कौल ने भाग लिया। कार्यदिवस होने के कारण कुछ निमंत्रित कविगण नहीं आ पाए जिनकी
कमी ज़रूर खली। इस छोटी सी काव्य गोष्ठी में डॉ. किरण मिश्रा जी की दिलकश रचनाओं समेत
, सभी ने अपनी अपनी रचनाओं के द्वारा खूब रंग जमाया। त्रिभवन कौल ने
अपना ताज़ा काव्यसंग्रह ' बस एक निर्झरणी भावनाओं की ' डॉ. हेमा पांडे जी और मंजू गुलराजनी
को भेंट किया। इस काव्य गोष्ठी के छायाचित्र आपके अवलोकन के लिए प्रेषित हैं। सादर
नमन __/\__
================================================
via fb/TL
ReplyDelete---------
डॉ किरण मिश्रा
Meeting you has been a most rewarding moment of my life. For your patience, kindness, advice and devotion, thank you.
+++
Tribhawan Kaul
Thank you so much Kiran Ji. It is so nice of you.Stay blessed. :)
June 24 at 11:07pm
-----------------------------------------
Hema Pandey
सर आपके व्यक्तित्व से मैं बहुत प्रभावित हुई,आपकी कविताओ को मैंने पढ़ा मुझे इस कार्यक्रम के माध्यम से बहुत कुछ सीखने को मिला।इसके लिए मैं आपका आभार व्यक्त करती हूँ
और आशा करती हूँ कि आप अपना आशीर्वाद यूँ ही बनाये रखेगें आपको शत शत नमन
+++
Tribhawan Kaul
आपने सुश्री किरण जी के साथ अपना समय गोष्ठी को दिया इसके लिए आपका हार्दिक आभार। आपकी रचनाएँ बहुत ही सुंदर, सरल और ग्राही थी। आगे भी ऐसी रचनाएँ सुनने को मिलेंगी , ऐसी आशा है। :)
June 25 at 7:09pm
-------------------------
Manju Gulrajani
कल की काव्य गोष्टी में सम्मिलित करने के लिए कौल जी आपको मैं तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं।वह चंद खूसूरत लम्हे जो आप सब के साथ बिताए ...याद रहेंगे।
June 24 at 9:53pm
+++
Tribhawan Kaul
आपकी उपस्थिति उत्साहवर्दक रही हमारे इस आयोजन के लिए। हार्दिक धन्यवाद मंजू जी । _/\_