Tuesday, 1 November 2016

दिवाली काव्य गोष्ठी

दिनांक २९ अक्टूबर २०१६ छोटी दिवाली के अवसर पर सुप्रभात मंच के तत्वाधान में दिवाली काव्य गोष्ठी का आयोजन शाहदरा स्तिथ स्वर्णकार धर्मशाला में किया गया। समारोह अध्यक्ष कवि राजेंद्र सिंह वर्मा , मुख्य अतिथि (त्रिभवन कौल ), विशिष्ठ  अतिथि ( श्री रामकिशोर उपध्याय ), विशिष्ठ अतिथि (श्री ओम प्रकाश प्रजापति, संपादक /ट्रू मीडिया) की उपस्तिथि में सर्व श्री ओम प्रकाश शुक्ला, संजय गिरी, अशोक सपडा , विजय कौशिक विजय , नैन सिंह नैन, डॉ. कुसुम वियोगी, डॉ.जय जय रामपाल आदि ने अपने सुंदर काव्यपाठ से  एवं श्री सुरेशपाल वर्मा जसाला के कुशल संचालन के समय , समय समय पर आकर्षक चतुष्पदियाँ/द्वी पदियाँ द्वारा श्रोताओं का और आमंत्रित कवियों/ साहित्यकारों का भरपूर मनोरंजन किया। मंचासीन अतिथियों ने भी आपने मनोहर काव्यपाठ से सभी को सराबोर कर दिया।  उन्ही पलों की कुछ छाया चित्र प्रेषित हैं।  सादर।  





No comments:

Post a Comment