प्रेमांजलि साहित्य संस्था, मुंबई के तत्वावधान में नागपुर की प्रसिद्ध वरिष्ठ
कवियत्री सुश्री मधु गुप्ता के सम्मान में
मधुर काव्य संध्या का आयोजन
प्रसिद्ध वरिष्ठ कवि /लेखक श्री लक्ष्मण दूबे जी के मीरा रोड स्थित निवास
स्थान नताशा अपार्टमेंट्स में दिनांक ७ मार्च २०१८ को सम्पन्न हुआ । गोष्ठी की अध्यक्षता नामचीन
ग़ज़लकार जनाब इब्राहिम अश्क जी ने की।
मुंबई , ठाणे , दिल्ली ,पटना और जम्मू -कश्मीर से पधारे उम्दा और नामी शायरों ने /कवियों ने अपनी
ग़ज़लों से /कविताओं से अपने अपने काव्य पाठ से सभी का मन मोह लिया जिसमे प्रसिद्ध
शायर /कवि /कवियत्री जनाब शमीम अब्बास जी और
रफ़ीक़ राज जी के साथ साथ सुश्री मधु गुप्ता जी, हेमा अंजुली जी , सर्व श्री लक्ष्मण दुबे जी , राकेश शर्मा जी , हृदय मयंक जी , प्रमोद कुश 'तन्हा' जी , बी एन नादान जी , सुरेश रहेजा जी, मुस्तफा जी , अनगढ़ जी ,श्रीराम शर्मा जी , विधु भूषण त्रिवेदी जी, , शशि शेखर जी , हंसराज चौधरी जी , उल्लेखनीय रहे। आपके मित्र को , प्रेमांजलि साहित्य संस्था, मुंबई के अध्यक्ष श्री विधु भूषण
त्रिवेदी जी और संयोजक श्री श्रीराम शर्मा
जी के स्नेहपूर्ण आमंत्रण से इस आलिशान काव्य संध्या का साक्षी
बनने का अवसर मिला जिसके लिए मैं (त्रिभवन कौल) उनका हार्दिक धन्यवाद प्रकट करता
हूँ। प्रसिद्ध कवि -लेखक श्री लक्ष्मण दूबे जी और श्रीमती दूबे जी को उनके शानदार
आतिथ्य सत्कार/ भोज की लिए हार्दिक आभार।
इस काव्य संध्या के कुछ प्राप्त छाया चित्र प्रेषित हैं। सप्रेम।
via fb/TL
ReplyDelete---------
Bidhu Bhushan Trivedi
March 10 at 9:54am
एक अविस्मरणीय काव्य संध्या और श्री त्रिभवन कौल जी तथा अन्य लब्ध प्रतिष्ठित काव्य रसिको के साथ कविता पढने का अवसर । धन्यवाद सुश्री मधु गुप्ता जी।
----------------------
Bidhu Bhushan Trivedi
March 10 at 10:01am
मेरे लिए ये सौभाग्य के क्षण कि एक अरसे के बाद मुंबई में मैं श्री त्रिभवन कौल जी के साथ मैं रहा मैं उनकी विनम्रता का और साहित्यिक परिपक्वता का सदा कायल रहा हूं ।
-------------------------