Thursday, 28 December 2017

HEARTBREAK ( Translated into French )

Dear friends
This is the 15th poem of mine which has been translated into French by none other than Honourable Athanase Vantchev de Thracy, World President of Poetas del Mundo , undoubtedly one of the greatest poets of contemporary French.
===================================================================

HEARTBREAK
-----------------
Silvery rays from the sky
will have no meaning now
never same will be the dawn.
Waves shirk to embrace beach
day sobs, night weeps
breeze no longer rustles the leaves.
Flowers robbed of their magic
fragrance no more validating their love
cuckoo loses her voice and
wait becomes redundant for dusky eyes.

Heart is drained of emotions
mind in the process of evaluation
body limited to the motions,
as some one dearest
to the heart, mind and soul
first  loved, then left
never to return.

--------------------------

All rights reserved/Tribhawan Kaul

CRÈVE-CŒUR

Les rayons argentés tombant du ciel
N’auront maintenant aucun sens.
L’aube ne sera plus jamais la même.
Les vagues se refusent à embrasser la plage,
Le jour sanglote, la nuit pleure,
La brise ne fait plus bruire les feuilles.
Les fleurs sont dépouillées de leur parfum magique
Qui n’enchante plus leur amour.
Le coucou perd sa voix et
L’attente devient superflue pour les yeux assombris.
Le cœur est asséché de ses émotions,
L'esprit se remet en question,
Le corps est réduit à des mouvements mécaniques,
Quand la personne la plus chère
Au cœur, à l'esprit et à l'âme
D’abord aimée, est partie
Pour ne revenir jamais.
----------------------------------
Traduit en français par Athanase Vantchev de Thracy
Translated into French by Athanase Vantchev de Thracy
---------------------------------------------------------------------------------
Born on January 3, 1940, in Haskovo, Bulgaria, the extraordinary polyglot culture studied for seventeen years in some of the most popular universities in Europe, where he gained deep knowledge of world literature and poetry.
Athanase Vantchev de Thracy is the author of 32 collections of poetry (written in classic range and free), where he uses the whole spectrum of prosody: epic, chamber, sonnet, bukoliket, idyll, pastoral, ballads, elegies, rondon, satire, agement, epigramin, etc. epitaph. He has also published a number of monographs and doctoral thesis, The symbolism of light in the poetry of Paul Verlaine's. In Bulgarian, he wrote a study of epicurean Petroni writer, surnamed elegantiaru Petronius Arbiter, the favorite of Emperor Nero, author of the classic novel Satirikoni, and a study in Russian titled Poetics and metaphysics in the work of Dostoyevsky.
============================================






========================

Tuesday, 26 December 2017

चतुष्पदी (Quatrain-40)


हृदय का धडकना नयी बात नहीं है
होंठों का कंम्पन भी खैरात नहीं है
चेहरे की मुस्कान, जो समझे निमंत्रण
प्यार करने की उसमे औकात नहीं है II

hridy kaa dadkna nayi baat nahi hai 
honton kaa kampan bhi khairaat nahi hai 
chehre kee muskaan, jo smjhe nimantran 
pyar karne kee usme aukaat nahi hai.
------------------------------------------
सर्वाधिकार सुरक्षित/मन की तरंग/त्रिभवन कौल

-----------------------------------------------------------

Wednesday, 20 December 2017

वर्ण पिरामिड (61-62)


वर्ण पिरामिड शीर्षक = दलदल / कीचड़ /  पँक आदि समानार्थी शब्द 


क्यों
बच्चे
जीविका
दलदल
अज्ञानी जन 
खोया बचपन
भविष्य रसातल। 
---------------------
क्यों ?
कवि
घुटन
सृजनता
ना सब  राज़ी 
फंसा दलदल
सघन गुटबाज़ी।
-----------------------

 सर्वाधिकार सुरक्षित /त्रिभवन कौल

Monday, 18 December 2017

द्विपदी (Couplet)

ख़फ़ा होना मेरी फितरत में था ही नहीं
ज़माने की गर्द ने वह भी सिखा दिया। 



khafa hona meri fitrat mein thaa hee nahi
zamane kee grad ne wh bhi sikha diya .
----------------------------------------------
सर्वाधिकार सुरक्षित /सबरंग /२०१०

Friday, 15 December 2017

दुपदी (Couplet)

किसी ने गर जो मेरे ग़म को तराशा होता 
हम भी कोयले से वह  हीरा बन गए होते
kisi ne gr jo mere gum ko tarasha hota
hum bhi koyle se wh heera bn gaye hote.
--------------------------------------------
त्रिभवन कौल /सबरंग/२०१०


 
त्रिभवन कौल /सबरंग/२०१० 

Thursday, 14 December 2017

दुपदी (Couplet)

प्यार को रिश्ते में बांधना नहीं लगता अच्छा
बस उनका आना लगे भला और जाना बुरा। 
त्रिभवन कौल /सबरंग /२०१०

Pyar ko rishte mein bandhna nahi lagta achcha
bus unka aana lege bhla aur jaana bura.


Monday, 11 December 2017

दुपदी



प्यार चाहते सब , नफरत का क्या काम 
नफरत चंद सिरफिरों की बनी बपौती है। 
----------------------------------------------------------------
त्रिभवन कौल /सबरंग /२०१०
-------------------------------------------

ख़ामोशी की होती है अपनी ही ज़ुबान 
होंठ हिलते नहीं पर बात हो जाती है।
----------------------------------------- 
त्रिभवन कौल /सबरंग /२०१० 


Saturday, 9 December 2017

कविता के समक्ष वर्तमान चुनौतियाँ।


जीवन ही जब चुनौतियों से भरा नहीं हो तो उस जीवन के क्या मायने। वह जीवन तो मृत समान  है। इस परिवेक्ष में कविता को देखा जाए तो कविता भी आज तक इसीलिए जीवित है चूँकि यह चुनौतियों के हर उस दौर से गुज़री है जिसमे उसे कभी  छायावादी  कभी प्रगतिवादी  कभी प्रयोगवादी कभी नव कविता  आदि के नामो से परिभाषित किया गया I कविता ने भी इन सभी दौरों में हर चुनौती को स्वीकार , अंगीकार कर अपने को संवर्धित और संरक्षित कर हर बार  एक नए रूप में अपने को प्रस्तुत किया है। वर्तमान समय  में हम पाते हैं कविता की चुनौती केवल उसकी उत्तरजीवता में ही नहीं  है अपितु उसकी संवृदि और निरंतर विकास में है। वर्तमान परिवेश में समकालीन कविता के उत्थान - विकसन में भी कुछ चुनौतियाँ हैं जो काव्य लेखन को गतिहीन कर रही है।

आज की कविता के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती पाठकों की कमी और कवियों की भरमार है। आज से कुछ दशक पहले पाठकों के समक्ष सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला ' जयशंकर प्रसाद , महादेवी वर्मा , रामधारी सिंह दिनकर , नागार्जुन , मुक्तिबोध और  हरिवंश राय बच्चन, त्रिलोचन , दुष्यंत जैसे नामचीन कवियों की कालजयी रचनाएँ थीलाखों में पाठक थे पर आज हम पाते हैं लाखों कवि हैं पाठक लगभग नहीं के बराबर हैं। भला ऐसा क्यों ? ऐसा इसलिए है कि लिखे जा रहे काव्य में कवि में संवेदनशीलता का गुण होते हुए भी कविता में वह धार नहीं है, वह पैनापन नहीं है ,वह नयापन नहीं है ,वह गहन वैचारिक भाव नहीं है और ना ही काव्य सौंदर्य के प्रति कवि की प्रतिबद्धता दिखाई देती जिसके कारण काव्य संसार भिन्न भिन्न वादों  में अपना रूप बदल कर पाठकों को अपनी और आकर्षित करता रहा है।  अगर आज की कविता को काल के चक्के की धुरी का काम करना है तो कवि समाज को ऐसी रचनाओं का उद्गम स्तोत्र बनना होगा जो सगर की भागीरथी के समान पाठकों को पुर्नजीवित कर सके। 

दूसरी चुनौती है आज का कवि कुछ ही समय में ही वह मुकाम पाना  चाहता है जिसे पाने में नाम चीन  कवियों को सालों साल लग गए थे। इस लालसा का असर उनके काव्य पर भी पड़ा है। देखा जाए तो हमारे समक्ष अधिकतर  जो कविता परोसी जा रही है वह कवि का एक जागरूक, सरोकारी  नागरिक रूप में कम और एक व्यक्तिगत परिवेश में अधिक है I जहाँ रूपक,अनुप्रास, उपमा, ,  यमक, श्लेष, उत्प्रेक्षा,अतिशयोक्ति, संदेह, , वक्रोक्ति आदि अंलकारों की कमी खटकती है।  जिस प्रकार से एक नारी का सौन्दर्य अलंकारों से निखर आता है उसी प्रकार से काव्य सौंदर्य भी विभिन्न अलंकारों की मोहताज होता है जो आज के कवियों के काव्य शिल्प में अधिक नहीं दिखाई देता। अलंकारों की कमी काव्य को मानो श्रीहीन बना रही हो। आज के कवियों को चाहिए के इन अलंकारों का पूर्ण रूप से अध्ययन कर अपने काव्य को अलंकृत करें। वर्ना बॉलीवुड के पिछले दशक के गानों /गीतों की तरह आज का काव्य भी कभी कालजयी नहीं बन पायेगा।

तीसरी चुनौती कविता को अंतर्जाल से मिल रही है। जहाँ की "वाह वाहकी चमक कविता के साथ एक बहुत बड़ा अन्याय कर रही है। कविता में सपाटबयानी की मात्रा अधिक और काव्यप्रवीणता  के गुणों का अभाव साफ़ नज़र आता है। छंदमय काव्य तो अपने शिल्प के विधि विधान के आधीन है पर छन्दमुक्त  कविता  के प्रलोभन में कर उसे भी गद्य का सा स्वरूप देना कविता की मूल परिभाषा को ही मानो चुनौती देना है। कविता का मूल स्वरूप उसकी विषय वस्तु  के प्रभावी प्रस्तुतिकरण में है, उसके लययुक्त तुकांत पंक्तियों में है, जो पाठकों को सम्मोहित  करती कविता के नाम को सार्थक करती है ना कि पाठक को लगे वह कविता के स्थान पर गद्य पढ़ रहा है।

चौथी सबसे बड़ी चुनौती जो आज की कविता के समक्ष है वह है कविता का बाज़ारीकरण होना यानि की वित्तीय लाभ के लिए प्रबंधन करने की प्रक्रिया।  इस प्रक्रिया ने आज के कवियों और प्रकाशकों दोनों को अपने लपेटे में ले लिया है। आज का कवि येन-केन-प्रकारेण छपना चाहता है और प्रकाशक छापने के लिए तत्पर। प्रकाशक के लिए तो हर तरफ से यह एक लाभ का सौदा है पर यह कवियों के लिए अधिकतर घाटे का सौदा ही साबित होता है और साथ ही कविता की गुणवत्ता नियंत्रण बाज़ारीकरण की भेंट चढ़ जाती है। और जब कविता की गुणवत्ता पर ही नियंत्रण नहीं हो तो आप समझ सकतें हैं कि कविताओं का स्तर क्या होगा।क्षोभ तो तब होता है जब छपने का आश्वासन और पुरुस्कारों / सम्मानों के प्रलोभनों पर कविता के रचना की कीमत कवि से वसूली जाती है। चलिये मान लेते हैं  कि कविताओं अच्छे स्तर की भी हों कुछ एक अपवाद छोड़ कर कविता कवि और प्रकाशक की मानो बंधक बन गयी है। खुद छापते हैं (सेल्फ पब्लिशिंग ) तो प्रचार -प्रसार की कमी ले डूबती है  और साझा संग्रहों में छपते हैं तो कवितायेँ  सम्मिलित कवियों के बीच तक ही वह सीमित रह जाती है। प्रकाशक के लिए दोनों तरफ से लाभ का ही सौदा है। इसी बाज़ारीकरण से में उन मंचीय कविओं को भी कविता को श्रीहीन बनाने में कुछ हद तक ज़िम्मेदार मानता हूँ पैसा कमाने के चक्कर में  तथ्यहीन कवितायेँ प्रस्तुत करना  ,स्टैंडअप  मसखरों के समान हास्य परोसना नए नए काव्य क्षेत्र में आये रचनाकारों के लिए एक ऐसा माप दंड स्थापित कर देते हैं जो आज की कविता को एक चुनौती देती प्रतीत होती है। 

त्रिभवन कौल
स्वतंत्र लेखक –कवि