Wednesday, 29 June 2016

हाइकू श्रृंखला - 4

मृतक शिशु 
विध्वंस मानवता 
पुनर्स्थापन
--------------------
नदिया पार  
वृक्ष पंछी बयार   
सखियाँ झूलें
----------------------
रक्तिम छोर 
चले घर की ओर 
मच्छी बाज़ार
---------------------
क्षुब्द सागर 
त्रासित नभचर 
भू प्रकोपित
---------------------
पर्वत श्रेणी 
स्वच्छ श्वेत बर्फीली 
पर्यवेशक 
---------------------------
बांसुरी नाद 
अलोकिक अलाप 
दर्शक दीर्घा
=============
सर्वधिकार सुरक्षित /त्रिभवन कौल


No comments:

Post a Comment