Thursday, 2 June 2016

हाइकू श्रृंखला -1

हाइकू श्रृंखला -1
-------------------
बादल घने 
सतरंगी कमानी
बच्चे उल्लासी I
------------------

उड़ते पंछी 
स्वछंद सीमा पार 
मनु बेचारा I
--------------------

ममता चीख़ें 
रक्तिम नवजात
हर्षित तात I
--------------------

गगन चुम्भी 
श्रमिक श्रम कण 
स्व गन्दी बस्ती I
-------------------------

बूँद औस की 
धरती और पत्ता 
कब्र या मोती I 
-----------------------

सूर्य की आभा 
क्षितिज की मुस्कान 
घर वापसी I
------------------------------
सर्वाधिकार सुरक्षित /त्रिभवन कौल




No comments:

Post a Comment