Sunday, 5 June 2016

हाइकू श्रृंखला -2

हाइकू श्रृंखला -2
------------------

उज्ज्वल सूर्य 
लुप्त होते सितारे
शोषित बच्चे
-------------------
वसंत ऋतु 
राग-रंग उत्सव 
पिघले बर्फ  
----------------- 
पर्वत श्रेणी 
सर्पिल पथ राही 
चै वृंदगान
-------------------
प्रेम के क्षण 
बेहतरीन पल 
बददुआएं
------------------
झरते पात
स्वर्ण, भूरे, पीताभ
नग्न चित्रण
-------------------
सर्दी की ऋतू
ठिठुरते मनुष्य
सिवाय दिल
--------------------
सर्वाधिकार सुरक्षित /त्रिभवन कौल

No comments:

Post a Comment