Saturday, 31 December 2016

A Review “Journey of Love to Salvation”




A Review
“Journey of Love to Salvation” by Jagjit Singh Jandu (Jit )

--------------------------------------------------
“Love is of all passions the strongest, for it attacks simultaneously the head, the heart and the senses.”
— Lao Tzu

Love can be defined in various ways and when love intermingles with life, a natural symphony is created between the two. How and why  love affects a life cannot be explained yet love has induced the poets from time immemorial  to pen their feelings bringing alive longing, relationship, expectations, happiness, understanding and of course ultimate love –life relationships through beautiful and vibrant verses. Poet Jagjit Singh Jandhu (Jit)’ while pouring his soul, weaving a magic tapestry of words pronouncing love in its various forms page after page is set to make readers glue to his offering which seems to be a poetic treatise on love and life. “Journey of Love” or “Love for Soul’s Salvation” penned by the poet Jagjit Singh Jandu (Jit ), takes a reader in a boat of love traversing a river of intense emotions and creating an imagery with alluring charm.

Life & love are gifts
God bestows over souls
Never to move so swift
Enjoy the fare, avoid fouls ………………(From the poem ‘Life is to flow’ )

When felt in love
Moments danced pouring nectars
Eyes kidnapped you!.............................(Love’s fate)

The poet has treated his theme with great sensitivity speaking of beauty of love in one’s life in various dimensions. His poems encompass every shade of love  and  life providing  a thoughtful and insightful poetic interpretations. He wants to discover happiness through his pen while dwelling upon his passionate verses. He communicates with readers while treating them with some powerful, flowing, elegant verses with ease of a master wordsmith.

Silvery rays at a full moon night
Make the souls dance in delight
Sooths the souls to unite
Inhale ecstasy of love eternal…………………………..(Love is as one may find it )
The poet feels the life through passion of writing verse emphasizing role of love, compassion, spirituality in one’s life, In fact love is a bud which has blossomed into a flower of many colours through his poetic acumen. He also feels as if soul is imprisoned which can be released only when one becomes realized one.

The soul
Feels imprisoned into
A cage of instincts & desires
Love & hatred it acquires
It feels
Its knees buckled with
Aspirations and ambitions
Customs and traditions
-------------------------------------(The imprisoned soul)

Relationships matter to him. He has versified helplessness, estrangements, allurements, dreams, pains, promises, hopes, disappointments, ecstasy, insecurity, fear etc. thus spreading before a reader a buffet of emotions showcasing the command of the poet over his pet subject ‘love & life’. He knows that love is a potent weapon to mitigate the sufferings of human kind and usher a society of peace, love and brotherhood. The poet has succeeded in creating vivid imagery in each and every poem in which element of fusion between intellect and emotions can be visualized. Do check out this poem ‘ Love to soul’s salvation’ through ‘Stone Whispers’, ‘Blow on time on stone’ and ‘Salvation of stone’ The poem stands out for its content and its treatment.
Me! A little stone separated
from the father mountain!
Rolling down the stream,
Crying & praying for reunion
To enjoy love of the creator
--------------------------------------
The blows caused by time waves,
Shattered its being and
Broken it into pieces
But could not change
Its true nature!
-----------------------------------------
Losing its egoist identity
Perhaps it’s the real route to
Step into palace of salvation
And sprinkle over the universe
Love of God’s amazing creation!!
--------------------------------------------
It is to the credit of the poet that his keeps his conviction sprouting through words and let universality of his poetry speak on his behalf. I wish the poet many more such endeavors in future and may the world of poetry be enriched with his eloquent and mesmerizing poetry.
Tribhawan Kaul
Freelance writer-poet/India
e-mail:- kaultribhawan@yahoo.co.in

blog :- www.kaultribhawan.blogspot.in  

Thursday, 29 December 2016

उर्जावान

उर्जावान
----------
भरपूर आनंद
जीवन का लेने को तत्पर
त्याग कर
सारी कुंठाओं को
तैयार
पतंग के सामान ऊँची उड़ान भरने को
आजकल की युवा पीड़ी
दंभ भरती हैं
कुछ कर गुज़र जाने को
वृष्टि के बाद के इन्द्रधनुष के रंगों से
अपने सतरंगी सपने बीनते हुए
उन्हें साकार करने का बीड़ा उठाते हुए,
नयी युवा पीड़ी
माना की कुछ हद तक
हठधर्मी, अख्खड़, गर्ममिजाज़ है
पर उर्जावान और बुद्दिमान भी
हौसला है
सातवें आसमान तक छलांग लगाने का
देश और देशवासियों के लिए कुछ कर जाने का
कूदने को तैयार
इस जीवन रुपी कुरुक्षेत्र के समर में
अटल विशास और आत्मविशवास के साथ
एक नए उद्देश्य के लिए, नयी लगन के साथ
नयी सोच की उर्जा लिए,
यह उर्जावान
देश के हैं भावी कर्णधार. कर्णधार
---------------------------------------------
सर्वाधिकार सुरक्षित/ त्रिभवन कौल





Saturday, 24 December 2016

नेह के उपमान : एक प्रतिक्रिया




नेह के उपमान : एक प्रतिक्रिया
-----------------------------

शैलेश गुप्ता दवारा रचित काव्य संग्रह ' नेह के उपमानएक युवा कवि  हृदय के इंदरधनुषी भावों को साकार कर  हमारे समक्ष एक ऐसे अनुभूतियों की काव्यात्मक प्रस्तुति है जो एक नेह यानि स्नेह की , प्रीती की   और प्यार की , एक गहन सोच और वैचारिकता को लिए बहुआयामी परिभाषा है।  सम्पूर्ण संकलन   कवि के कोमल ह्रदय और अनुभूतिशील होने का दस्तावेज  है। कवि शैलेश गुप्ता का यह  प्रथम काव्यसंग्रह है  जिसमे नेह के सभी उपमानों को उन्होंने  बहुत ही सुंदर ढंग से काव्यबद्ध कर  अपनी उन सभी भावनाओं के  साथ न्याय किया है  जो प्यार से , आस्था से, त्याग से , स्नेह से , सत्कार से , सौंदर्य से  इस जीवन के संदर्भ में कंही कंही हमसे भी जुड़े हुए हैं।  देखा जाये तो पुस्तक का शानदार आवरण  ही  उसमे  लिखी  कविताओं  का  मर्म  बता  देता  है I वास्तव में इस काव्यसंग्रह के द्वारा नेह को हर रूप में कवि  जिया है।  यथा :- 

“सचमुच पी लिया है तुमने 
सारा मधु मेरे हृदयपात्र का
अब मैं एक रिक्त पात्र की तरह 
अर्थहीन करती हूँ प्रतीक्षा 
तुम्हारे आने की !!”

या 
“देखना तुन्हें शायद कभी मिल जाए 
किसी की अश्रुपूरित पलकों के नीचे 
या फिर किसी..... अबोध शिशु की
नन्ही हंसी में “

 शैलेश गुप्ता उन नये , युवा और और प्रतिभाशाली कवियों में से एक हैं जो  बगैर किसी काव्य विधाओं में उलझे अपनी कविताओं के माध्यम से वह ही कहना चाहतें हैं जो उनका मन स्वीकार करता है, जिनसे वह अनुभूतित हैं, जो कवि  को प्रिय है पर  यथार्थ है, जो मर्मस्पर्शी है पर निर्मल है , नवीन है पर चिंतन है  और  रचनाओं में समकालीनता का पुट  है पर थोड़ा हट कर है।

“जग में जो घटित होता 
उसको सबकुछ विदित होता 
कवि तो सह लेता सब कुछ 
कल्पना क्यों चुप रहेगी 
कल्पना कवि की कहेगी।“ 

कवि का एक मात्र धेय्य  पाठकों   को  हर  उस  लम्हे  से  गुज़ारना है  जिन लम्हों ने कवि के मानस पटल  पर  एक छाप छोड़ दी  हो या  हर  उस  अनुभव  को  महसूस  कराना है  जिससे वे  खुद प्रभावित हुए हों।  यथा :-

“जिस पथ पर शूल चुभे 
वह पथ बुहार दूं 
मीत मेरे तनिक रुको 
राहें संवार दूं। “

कवि शैलेश गुप्ता की हर रचना दिल के किसी कोने को छूती सी लगती है।
पर शैलेश गुप्ता की एक रचना 'बोनसाई पौधे 'ने मेरे मानस को झकझोर कर रख दिया।  एक कटाक्ष किया है कवि ने।  एक ऐसा बिम्ब प्रस्तुत किया है कि अपनी विरासत को  , विशालता को आधुनिकता में खोते जा रहें हैं। आधुनिक जीवन के बोनेपन को  यथार्थता से इस कविता में प्रस्तुत किया है।  ऐसी और भी रचनाएँ है जैसे  कि  'गैस के गुब्बारे ' 'मेरी पतंगे ' इत्यादि जो कवि की लेखन ऊर्जा को दर्शाते हैं।  मुक्तछंद में रची रचनाएं , गीत, और ग़ज़ल नुमा रचनाएँ  कवि की संवेदनाओं को व्यक्त करती , सरल सहज भाषा शैली और भाव प्रवाह को लिए अपना प्रभाव पाठकों पर ज़रूर छोड़ेंगी I मेरा अपना मानना है कि किसी भी काव्यसंग्रह को खण्डों में विभाजित नहीं करना चाहिए। काव्य प्रेमी पाठक अपने आप ही समझ जाता है कि प्रस्तुति किस प्रकार की है।  दुसरे जहाँ तक ग़ज़ल लेखन का सवाल है  पुस्तक में एक खंड इस विधा को समर्पित है पर कवि शैलेश गुप्ता को इस विधा का  पूरी तरह से आत्मसात कर ,ग़ज़ल लेखन की बारीकियों में जा कर  परिमार्जन करना होगा क्योंकि ऊँगली उठाने वालों की साहित्यक दुनिया में कमी नहीं। 

काव्य संसार में उनके एक उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए , मैं शैलेश गुप्ता जी को इस प्रथम काव्यसंग्रह के प्रकाशन पर हार्दिक बधाई और अशेष शुभकामनाएं देता हूँ।

त्रिभवन कौल 
स्वतंत्र लेखक-कवि
24-12-2016