Wednesday, 13 June 2018

सम्मान समारोह एवं काव्य गोष्ठी।


 देश के वरिष्ठ साहित्यकार श्री त्रिभुवन कौल जी को सुनने के लिए इस लिंक को clik करें या अपने एड्रेस बार पर कॉपी पेस्ट करें। सादर।  


https://www.youtube.com/watch?v=fBUZ4mA2U3Y


दिनांक ०९ जून २०१८ हिंदी भवन , दिल्ली में युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच (न्यास) द्वारा आयोजित एक भव्य कार्यक्रम एक और अविस्मरणीय दिन रहा। शालीनता और स्नेह की प्रतिमूर्ति वरिष्ठ कथाकार और कवियित्री  आदरणीया  लता यादव जी ( यादों के झुरमुट से)और गीतिका विधा के सशक्त हस्ताक्षर आदरणीय प्रोफ़ विश्वम्बर शुक्ल जी (मृग कस्तूरी हो जाना /गीतिका शतक एवं  रश्मि करे अभिषेक (दोहा मुक्तक काव्य कलश) की पुस्तकों का विमोचन के साथ साथ दोनों साहित्य पुराधाओं के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर आधारित ट्रू मीडिया के विशेषांक का भी का भव्य लोकार्पण हुआ। इस अवसर पर  सुश्री वसुधा कनुप्रिया जी  (अध्यक्ष पर्पल पेन ), प्रोफ़ विश्वम्बर शुक्ल जी  (अध्यक्ष मुक्तक लोक) , श्री ओमप्रकाश प्रजापति जी (संस्थापक & संपादक ट्रू मीडिया ) को युवा उत्कर्ष मंच ने, प्रोफ़ विश्वम्बर शुक्ल जी  , सुश्री लता यादव जी और डॉ. मिलन सिंह जी को ट्रू मीडिया ने और श्री रामकिशोर उपाध्याय जी (राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच (न्यास) एवं श्री त्रिभवन कौल जी (स्वतंत्र लेखक -कवि ) को रेड क्रॉस सोसाइटी , सुल्तानपुर , उ प्र ने हिंदी साहित्य के संरक्षण और संवर्धन हेतु सराहनीय योगदान के लिए उचित सम्मानों द्वारा सम्मानित किया गया।

इस समारोह की अध्यक्षता प्रख्यात साहित्यकार और राजस्थान के शिक्षा अधिकारी Prahlad Pareek जी ने की।  डॉ पुष्पा सिंह बिसेन, आ लता यादव, डॉ बी पी वशिष्ट,युवा उत्कर्ष मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष Ramkishore Upadhyay,, उपाध्यक्ष Tribhawan Kaul और 'ट्रू मीडिया' के संस्थापक एवं  सम्पादक Omprakash Prajapati विशिष्ठ अतिथि रहे। 

 समारोह का आरंभ  मुख्य अतिथि, कार्यक्रम अध्यक्ष एवं  विशिष्ठ अतिथियो द्वारा माँ सरस्वती को माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलन के बाद  डॉ. मिलन सिंह  द्वारा मधुर कंठ से गायी गयी  माँ शारदे की वंदना के साथ हुआ और  विमोचन और सम्मान समारोह के उपरांत मनोरंजक  काव्य गोष्ठी आरम्भ की गयी जिसके साक्षी मंचासीन अतिथियों के अतिरिक्त सुश्री /सर्व श्री Sanjay Kumar Giri, DrDamyanti Sharma,सुश्री Milan Singh ,
,लाडो कटारिया,शशि त्यागी,कवि विनय शुक्ल विनम्र ,अकेला इलाहाबादी, शायर अली साहब,अमेरिका से पधारी लता जी की सुपुत्री शिवानी , वसुधा कनुप्रिया, Pushp Lata शर्मा , Manisha Bhardwaj , Vijay Prashant , लोकेन्द्र मुदगल ,विवेक आस्तिक, जगदीश मीणा,संत जी  सहित भारी संख्या में साहित्यकारों ने अपनी विशिष्ट उपस्थिति एवं सहभागिता से आयोजन को अलंकृत किया।

उत्कृष्ट मंच संचालन श्री श्वेताभ पाठक जी ने अपने चिर परिचित अंदाज में किया।
जैसा कि हर ऐसे समारोह में होता आया है , इस समारोह को भी  सफल बनाने में  युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच (न्यास ) महासचिव श्री ओमप्रकाश शुक्ल जी की कर्मठता और निष्ठा के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। मुझे प्राप्त कराये गए छाया चित्रों में से कुछ छाया चित्र प्रेषित हैं। सप्रेम।
















2 comments:

  1. all comment via fb/TL
    ---------------------
    Suresh Pal Verma Jasala
    June 13 at 7:49am
    दिल की गहराइयों से हार्दिक अभिनन्दन एवं बधाई आदरणीय
    ------------------------------
    ओम प्रकाश शुक्ल
    June 13 at 8:31am
    आप सभी के स्नेह का पात्र रहूँ यही कामना है ईश्वर से।
    ---

    ओम प्रकाश शुक्ल
    June 13 at 8:32am
    अपार सहयोग के लिए आप सभी श्रेष्ठजनों को बधाई देता हूँ।
    -------------------------------------------
    Vishwambhar Shukla
    June 13 at 8:56am
    हार्दिक बधाई स्वीकारें आदरणीय सारस्वत सम्मान की
    -----------------------------------------
    श्रीराम शर्मा
    June 13 at 10:43am
    मुबारक हो उनको जिनके गले में प्रेम की माला है। लगता है त्रिभवन कौल जैसा ही कोई दिलवाला है।
    ---------------------------------


    Pintu Mahakul
    June 14 at 9:48am
    We congratulate you for your this literary achievement. A PRECIOUS moment is captured in camera beautifully and treasured. Thank you for sharing this picture.
    ---
    Pintu Mahakul
    June 14 at 9:53am
    Thank you very much sir for giving detail about this literary festival arranged in Delhi. Every picture reflects poetic mood and festival is treasured with time and memory.
    ---------------------------------------------



    ReplyDelete
  2. Pintu Mahakul
    June 16 at 3:27pm
    Getting opportunity to hear carefully the reciting done by various poets in any literary fest motivates mind. Every picture reflect the precious moment of life and poetry. These pictures are definitely precious.
    ---------------------via fb/TL

    ReplyDelete