हर्ष के हसीन पल नववर्ष के रंग. आपके मित्र के सम्मान में आयोजित
काव्य गोष्ठी साहित्यकारों के संग कल दिनांक ०३-०१-२०१६ को रेलवे क्लब दिल्ली
में युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच द्वारा आयोजित की गयी . इस सम्मान के लिए युवा उत्कर्ष
साहित्यिक मंच से जुड़े आदरणीय कवि और कवित्रियों के आगमन एवं मनमोहक काव्यपाठ के लिए
और आदरणीय सुधाकर पाठक जी , आदरणीय रामकिशोर उपाध्याय जी , प्रोफ. पवन विजय जी, आदरणीय
सुरेश पाल वर्मा जसाला जी, आदरणीय अ स खान , सुश्री वसुधा कनुप्रिया जी तथा श्री ओम प्रकाश शुक्ल जी का अपनी गरिमामयी उपस्थिति
के लिए मैं हार्दिक आभार प्रकट करता हूँ. इस सम्मान समारोह के कुछ पल छायाचित्र के
रूप में आपके सामने प्रेषित हैं.
Neena Sharma 6:07pm
ReplyDelete-----------------------------
" नुतन वर्षाभीनंदन ".
...नूतन वर्ष में आप सफलता के नये आयाम के साथ एक नया र्कीतिमान स्थापित करें एंव पिछले वर्ष के गिले शिकवों को भुला कर विस्मर्ति के गर्त में डाल दें..||
इन्हीं मंगलकामनाओं के साथ आप एवं आप के परिजनों को हृदय की अन्तरिम गहराइयों से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें॥
““प्रभु आपको सुबह की पहली किरन से शुरु होने वाले नये नव वर्ष में सुख , शांति, समृध्दि,धन वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति, प्रगति, आदर्श,प्रसिद्धि ,शक्ति, सम्पति, स्वरुप, संयम, सादगी, सफलता, साधना, संस्कार, दीर्घायु , उत्तम स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य प्रदान करें॥””
.डॉ.नीना शर्मा ज्योतिषाचार्य एवं वास्तुशात्री (हॉलैंड)
post.
ReplyDeleteडॉ पवन विजय
January 4 at 11:32pm
आनन्द के पल
वसुधा कनुप्रिया 10:21pm Jan 4
ReplyDeleteआदरणीय Kaul सा'ब, आपके सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में सम्मिलित होना मेरे लिये बहुत ख़ुशी की बात थी । आपका काव्य पाठ बेहतरीन था जिसमें श्रंगार, हास्य, व्यंग्य से आध्यात्म तक हर रंग की रचनायें थी । कार्यक्रम के नाम को सार्थक कर दिया आपने। आप सभी गुणीजनों के सामने काव्य पाठ करना भी एक यादगार पल था । आशीर्वाद बनाये रखें ।
एक लेखक विवेक चौहान 10:33pm Jan 4
ReplyDeleteआदरणीय कौल साहब आपके सम्मान में आयोजित काव्य गोष्टी महाकुम्भ काव्य सम्मेलन के समान थी आप सभी गुरुजनो के मध्य काव्य पाठ करके हौसला बढ़ा आगे मंच पर आने का