Shri A S Khan wrote:
"गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में रविवार, 29 जनवरी को सृजनात्मक समूह पर्पल पेन की काव्य गोष्ठी जंतर मंतर स्मारक पर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई । दिल्ली और एनसीआर के लगभग 15 कवियों व कवयित्रियों ने पहले देशभक्ति से ओतप्रोत ओजपूर्ण रचनायें सुनाकर गणतंत्र दिवस पर राष्ट्र और शहीदों को नमन किया । गोष्ठी के दूसरे सत्र में बसंत पर मनोहारी और सुंदर गीत, छंद, दोहे, ग़ज़ल, मुक्तक आदि प्रस्तुत कर वसंतोत्सव मनाया । सामाजिक सरोकार की रचनायें के माध्यम से कवियों ने विभिन्न विषयों पर अपनी संवेदना और विचार भी सामने रखे । सर्व सुश्री/श्री इंदिरा शर्मा, त्रिभवन कौल, नीलोफ़र नीलू, ऐ स अली ख़ान, रजनी रामदेव, विवेक शर्मा आस्तिक, मीनाक्षी सुकुमारन, लाल बिहारी लाल, शिव प्रभाकर ओझा, मंजु वशिष्ठ राज, डाॅ सीमा गुप्ता शारदा, राज भदौरिया, मनीषा चौहान, अशोक सपड़ा, जय प्रकाश गौतम और अरविंद कर्ण ने अपना काव्य पाठ से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । श्रोताओं में पर्पल पेन के सदस्यों सुश्री हिमानी कश्यप, श्री रमेश पठानिया, श्री दिनेश गोस्वामी, श्री रामदेव, श्री गुप्ता व जंतर मंतर घूमने आये पर्यटकों ने भी भरपूर आनंद लिया। 'रंग दे बसंती' काव्य गोष्ठी का समापन करते हुए पर्पल पेन समूह की संस्थापक और संचालक वसुधा 'कनुप्रिया' नें सभी रचनाकारों व श्रोताओं के प्रति आभार व्यक्त किया ।"
No comments:
Post a Comment