Pawan Jain
आगमन मासिक काव्य संगोष्ठी फरवरी
-2017.
रविवार 12 फरवरी को गाँधी शांति प्रतिष्ठान
नयी दिल्ली में आगमन समूह की मासिक काव्य संगोष्ठी सम्पन्न हुयी ...इस गोष्ठी में मुख्य
अतिथि उस्ताद शायर श्री मंगल नसीम एवं कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ अशोक मधुप रहे ....गोष्ठी
में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री त्रिभवन कौल , कर्नल केशव सिंह , डॉ मधु चतुर्वेदी
, श्रीमती कुसुम शर्मा , श्री महेंद्र मधुकर , श्रीमती सीमा खेडा , श्री सुजीत मुख़र्जी
, श्री चैतन्य चेतन की शिरकत रही ..., श्रीमती रश्मि जैन ( महासचिव आगमन ) , वरिष्ठ
शायर श्री अशोक पंकज , श्री शब्द मसीहा, श्री आर सी शर्मा , श्रीमती वर्षा जैन सहित
अनेक साहित्य सुधीजनों का विशिष्ट सानिध्य रहा ....इस अवसर पर आगमन समूह द्वारा श्री
मंगल नसीम को ‘शान-ए-अदब’ , श्री
अजय अक्स को ‘आगमन गौरव सम्मान ‘ एवं श्रीमती ममता लड़ीवाल को ‘आगमन युवा प्रतिभा सम्मान
‘ से अलंकृत किया गया ...श्रीमती भूपिन्दर कौर को आगमन समूह की दिल्ली प्रदेश की संयुक्त
प्रदेश प्रभारी का मनोनयन पत्र भी इस अवसर पर प्रदान किया गया .
माँ शारदे के समक्ष माल्यापर्ण एवं
दीप प्रज्वलन के पश्चात डॉ अशोक मधुप द्वारा सुमधुर सारगर्भित माँ शारदे की वन्दना
से काव्य संगोष्ठी की शुरुआत हुयी ..तीन घंटे चली इस काव्य संगोष्ठी में श्रीमती निधि
मुकेश भार्गव , श्री विजय स्वर्णकार , श्री विनोद कुमार वर्मा , श्रीमती ममता लड़ीवाल,
श्रीमती माधुरी स्वर्णकार , श्रीमती कीर्ति रतन , श्रीमती मनीषा जोशी , श्रीमती श्यामा
अरोरा , श्रीमती शीतल गोयल , श्रीमती भूपिन्दर कौर , सुश्री प्रीति दक्ष , श्री अनिमेष
शर्मा , श्री सुरेन्द्र शर्मा , श्री मनोज कामदेव शर्मा , श्री आज़ाद ठाकुर , श्री विकास
जैन , डॉ स्वीट एंजेल , श्री अजय अक्स , श्री अजय अज्ञात , श्री जगदीश भारद्वाज , श्री
चैतन्य चेतन , कर्नल केशव सिंह , श्री सुजीत मुख़र्जी , श्री त्रिभवन कौल , श्री इंद्रजीत
सुकुमार , श्री कृष्णानन्द तिवारी , श्री ए एस अली खान , श्रीमती कुसुम शर्मा , डॉ
मधु चतुर्वेदी , डॉ अशोक मधुप , श्री मंगल नसीम आदि कविजनो ने अपने गीत , गजलो एवं
काव्य की समस्त विधाओ में अपनी रचनाये सुनाकर संगोष्ठी को अविस्मर्णीय स्वरूप दिया
..काव्य गोष्ठी का सफल सञ्चालन सुश्री प्रीति दक्ष एवं श्रीमती शीतल गोयल ने किया
संगोष्ठी के सफल आयोजन के लिए टीम आगमन
के सभी सदस्यों , संगोष्टी में प्रतिभागी सभी कवि एवं शायरों का दिल से शुक्रिया/ Pawan Jain
=====================================
No comments:
Post a Comment