Saturday, 15 March 2014

बुरा ना मानो होली है


बुरा ना मानो होली है
----------------------

अफ़सोस नहीं कि वह ठुकरा कर चली गयी
भरे हुए जाम को होंठों से दूर कर गयी
ग़म मुझे ,ताल ठोक  वह आ गयी वापस
दूसरी के ख्वाब से बेवफा  महरूम कर गयी.
-----------------------------------------

बुरा ना मानो होली है
------------------------
क्या माईके जाने की रट लगाती हो ?
क्यूँ माईके की धोंस हमेशा दिखाती हो ?
खुंदकी हैं, जो भाग गए ससुराल
देंखें, कैसे फिर माईके का राग अलापती हो ?
-----------------------------------------


बुरा ना मानो होली है
-------------------------
खामोशी उनकी चलाती थी दिल पर जो आरियां
कि मुस्कुराना उनका फेविकोल का काम कर गया.
--------------------------------------------------------

बुरा ना मानो होली है
-------------------------
लड़कियों  में लड़की वह,  नाम  मिस निराशा
निकले जिस गली से, लड़कों में जगाये आशा
इठलाता कोई बाइक पर, दिखलाता कोई कार
किस से वह प्रीती करे, एक अनार सौ बीमार
----------------------------------------------------

बुरा ना मानो होली है
----------------------
मेरा कवि बनना पत्नी को दुश्वार हो गया
कविता से प्यार देख जीना बेहाल हो गया
दूजे मुझको पूछे ऐसे, जैसे लाशों को गिद्ध
घर का जोगी जोगना, आन गावं का सिद्ध
---------------------------------------------------

बुरा ना मानो होली है
-------------------------
मेरे हंसने पर कहतें हैं वे कि फूल झड़ते हैं
मेरा रोना उनको बरसात की याद दिलाता है
जब भी करती हूँ उनसे शादी की बात
चहरे पर एक रंग आता है दूसरा जाता है
-------------------------------------------------

बुरा ना मानो होली है
----------------------
दर्दे दिल की दवा हमेशा ही sarbutrate होती है
मिमयाती लड़की, उपरांत शादी, megistrate होती है
सही मानो में पति श्री ko आता है तब आनंद
जब किसी पुरानी प्रेमिका से अचानक भेंट होती है
------------------------------------------------------

नोट :- कृपया आप इसकी  नक़ल ना करें. यह मेरी ही पुस्तक " मन की तरंग' की नक़ल है.

जिसने पढ़ा उसका भी भला, जिसने नहीं पढ़ा उसका भी भला. होली मुबारक. 

On Holi Day Last Year

On Holi Day Last Year
---------------------------------
These four wheelers, bring forth an idiot

shutting the door when keys you forget.

Feeling stupid, praying for a genie

instead I saw my wife in balcony.

Gesticulating in bharatnatayam

seeking answers, like  deaf and dumb.

Worthy neighbourers worth their salt

warding off their inquisitive assault

showed them the key mocking inside

their lips stretching to ears , eyes opened wide.

rolled out obituaries one by one

couldn’t fathom, “ what crime I have done?”

One bubbly lady shouted, mouth spread wide

“THANK GOD T K JI, YOU ARE NOT INSIDE !
---------X--------X---------X----------------------x---------------

Saturday, 8 March 2014

नारी शक्ति

नारी शक्ति
---------------
शक्ति   तुम्ही, भक्ति  तुम्ही हो
ममता  तुम्ही, समता  तुम्ही हो
प्रेरणा  तुम्ही, साधना  तुम्ही हो
प्यार  तुम्हीदुलार  तुम्ही हो
स्नेह  तुम्ही, करुणा  तुम्ही हो
धूप  तुम्ही, छांव  तुम्ही हो
बयार  तुम्ही, बहार तुम्ही हो
संतोष  तुम्ही, आक्रोश  तुम्ही हो
माँ  तुम्ही, बहन  तुम्ही हो
पत्नी  तुम्ही, बेटी  तुम्ही हो
सागर  तुम्ही, गागर  तुम्ही हो
विकास तुम्ही, विश्वास  तुम्ही हो
उत्थान तुम्ही, सम्मान  तुम्ही हो
धरती तुम्ही, आकाश तुम्ही हो
गुरु  तुम्ही, ईश तुम्ही हो
तुम हो तो यह संसार है
वजूद सृष्टि का आधार है
तुम नहीं तो कुछ भी नहीं
तुम्हारे बिना तो  नर भी नहीं
तुम्हारी शक्ति को सब ने है माना
तुमने ही अपनी शक्ति जाना
तुम उठो तो दुर्गा बन जाओ
तुम चाहो तो भूचाल लाओ
तुम जहाँ  हो  उत्थान वहीँ है
तुम नहीं, शमशान वंही है
जंहाँ नारी नहीं, शमशान वंही है
जंहाँ नारी नहीं, शमशान वंही है
----------------------------------
सर्वाधिकार सुरक्षित/ त्रिभवन कौल

The Women

The Woman
---------------------

This world is, because of the woman
this universe is, because of the woman
nothing exists without the woman
our existence is, because of the woman.

Why being a woman
then
should be humiliation ?
Why a woman
then
should face indignation ?
Always, the woman becomes the prey... ?
Always, the woman has no say.....?
The woman is a mother, also a mother–in-law
the woman is a sister ,also a sister-in-law
the woman has many roles to play
a daughter-in-law perfects that night & day.

In the woman, power is manifest,
yet she is unaware and that is a jest.
She becomes Durga when in rage
making a statement, she is no sage.

Existence of the woman defines the awakening
crematoriums everywhere, her absence creating
 indebted to her for bringing us to light
yet for survival, she has to fight.

Take a bow men, she is supreme
without her, life can never be a dream.

---------------------------o-------------------------------------------
All rights reserved/Tribhawan Kaul


Wednesday, 5 March 2014

गणेश जी की दुग्ध महिमा

यह रचना मैंने 25-09-1995 को लिखी थी/ 21-09-2095 को दिल्ली में एक चमत्कार हो गया था जब भगवान ग़णेश दूध पीने लगे थे. विज्ञान और आस्था में एक बहस छिड़ गयी थी. 

गणेश जी की दुग्ध महिमा
-----------------------------
 दुग्ध चमत्कार देखिके, सगरे रह गए दंग
सन्त,महात्मा,ज्ञानी की, निन्द्रा हो गयी भंग
निंद्रा हो गयी भंग,   यह कैसा गोरखधन्धा
मंहगा हुआ दूध,    कल तक था जो मन्दा.

 धरम करम के नाम पर, लूट सके तू लूट
लोग बनते बेवकूफ,     ले पैसे जा फूट
ले पैसे जा फूट, कुछ लोगों का यह धन्धा
अन्धविश्वासी जनता, कौन डालेगा फंदा.

लग जा तू भी लैन मा, छकाई पिला दूध
अवश्य मिलबे तोको यहाँ, मूल सूद दर सूद
मूल सूद दर सूद, "तने" लीला रचाई
जिनमे थी आस्था, वा में भी यो जागी

लीलाउसकीकहे सबमैं साइफन एक्शन
भावना जिसकी जैसी, जोड़े वह कनेक्शन
जोड़े वह कनेक्शन, अच्छा "तू" पाठ पढ़ायो 
देख धर्म का नाश, गणेश दुग्धपान करायो
--------------------------------------------------
सर्वाधिकार सुरक्षित/ सबरंग/ 2010/त्रिभवन कौल


Sunday, 2 March 2014

Shaero-shairi Hindi/English

तेरी तलाश में खुदा, सारी जिंदगी लग गयी
मिले तुम तब, जब वह पूरी हो गयी.
( Teri talash mein khuda, saree zindgi lag gayi
Mile tum tab, jab woh puri ho gayi.)

Throughout life Oh GOD! searched for you
Soul left the body, only then could I meet you.
----------------------x- -----------------------
नाखुदा क्या चलाएगा नाव चपूओं से
हम ही जब चाहे कि साहिल कोई मिले.
(Nakhuda kya chalayega naav chappuon se
Hum hi jab na chahen ki sahil koyi mile)

Useless for the boatman to row with an oar
As never I want to reach the shore.
----------------------x------------------------------

ख़फा होना तो मेरी फ़ितरत में था ही नहीं
ज़माने की गर्द ने वह भी सिखा दिया.
(Khafa hona to meri fitrat mei tha hi nahi
Zamane ki gard ne vh bhi sikha diya)

Not my nature to become angry
Harsh world desired, me to learn that too.
------------------x-----------------------------
All rights reserved/ Sabrang/2010/Tribhawan Kaul



Toss

Toss
-------
Perceptions are deep rooted
Unacceptable are challenges
Roadblocks greet changes
Weak are not to throw tantrums
But to tow the lines
How long ? There are asking signs.
Why decisions are made with the flip of a coin ?
Strange are the ways to leash the future !
Head or tail an opportunity to decide
Devising the ways
to counter or to chalk out strategy
Yet the destiny does not recognise
Power of currency
That is the beauty.
---------------x---------------
All rights reserved/Tribhawan Kaul



.