Thursday, 15 November 2018

काव्य रंगोली पत्रिका का अक्टूबर २०१८ के अंक में

मित्रों। लखीमपुर खीरी ( उत्तर प्रदेश ) से  प्रकाशित काव्य रंगोली पत्रिका का अक्टूबर २०१८ के अंक में , काव्य रंगोली के संस्थापक, प्रबंधक एवं प्रधान सम्पादक  आशुकवि श्री नीरज अवस्थी ने आपके  मित्र को पत्रिका का  अतिथि सम्पादक होने का सम्मान दिया और साथ में मेरी लघु कथा ' अंदेशा ' को भी इस प्रतिष्ठित पत्रिका में प्रकाशित किया गया है। आशुकवि श्री नीरज अवस्थी जी का में हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। सप्रेम।
=====================================================================




No comments:

Post a Comment