04
दिसम्बर 2016 के बिहार (Patna) में सुश्री Vibha Rani Shrivastava जी द्वारा आयोजित 'अथ से
इति वर्ण स्तम्भ -वर्ण पिरामिड साझा संकलन ' और 'साझा संग्रह शत हाइकुकार साल शताब्दी
'के भव्य लोकार्पण कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर , राजधानी के रद्द होने के
कारण, ना जा पाने का खेद (02-04-2017) को कम हो गया जब , वर्ण पिरामिड के जनक आदरणीय
Suresh Pal Verma Jasala जी ने मुझे दिल्ली के रामनगर क्षेत्र में डॉ ब्रजपाल सिंह
संत जी के ७५वें जन्मदिवस पर इस' वर्ण पिरामिड भूषण ' ट्रॉफी को प्रधान कर सम्मानित
किया I हार्दिक धन्यवाद जी।
युवा
उत्कर्ष साहित्यिक मंच के तत्वाधान में हुए इस आयोजन में जहाँ डा.ब्रजपाल सिंह संत
जी का युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच की ओर से उन्हें शाल और "उत्कर्ष साहित्य अमृत
प्याला " प्रदान कर सम्मानित किया गया वहीँ पर डा.ब्रजपाल सिंह संत जी द्वारा
मंच के उपस्तिथ सभी सदस्यों, सर्वश्री Ramkishore Upadhyay जी , Suresh Pal Verma
Jasalaजी, Omprakash ओम प्रकाश शुक्ल जी, Sanjay Kumar Giri जी, सुश्री Savita
Saurabh जी और इस अकिंचन को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी उपस्तिथ कवियों द्वारा
अति सुंदर काव्य पाठ का भी सभी ने रसास्वादन किया।उन्ही पलों के कुछ उपलब्ध छायाचित्र
आपके अवलोकन के लिए प्रस्तुत हैं। सप्रेम।
=======================================================
No comments:
Post a Comment