आभासी
दुनिया और वास्तविक दुनिया
के मेरे अभिन्न मित्रों। नमस्कार। कुछ सुखद अनुभूतियों से दो-चार
हो
रहा हूँ। श्री पवन जैन जी द्वारा संस्थापित
और संचालित आगमन समहू द्वारा मुझे 11-09-2016 'आगमन साहित्य सम्मान २०१६ ' प्रधान किया गया।आगमन समहू के निर्णायक मंडल
ऐंवम समस्त कार्यकारणी मंडल को में हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ ।
मेरे
तीसरे काव्यसंग्रह ' बस एक निर्झरणी
भावनाओं की' लोकार्पण
तिथि ०२ अक्टूबर २०१६
निष्चित की गयी है। शीघ्र
ही इस विषय पर
आपके सामने इस लोकार्पण के
कार्यक्रम की रूपरेखा आपके
समक्ष होगी। आप
सभी मित्रों का आशिर्वाद इस
नवीन काव्यसंग्रह को अपेक्षित है। सादर
_/\_
===============================================
No comments:
Post a Comment